Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुर्घटनालाइव न्यूज़

चलकुशा खरगु पंचायत के ग्राम खारी में चार घरों में लगी आग लाखों की सामान जलकर हुई राख

चलकुशा खरगु पंचायत के ग्राम खारी में चार घरों में लगी आग लाखों की सामान जलकर हुई राख

चलकुशा खरगु पंचायत के ग्राम खारी में चार घरों में लगी आग लाखों की सामान जलकर हुई राख

संवाददाता – मुन्ना यादव 

हजारीबाग: चलकुशा प्रखंड अंतर्गत खरगु पंचायत के ग्राम खारी में सुबह लगभग 5:00 बजे अचानक मोसामात शनिचरी देवी पति स्वर्गीय सोमर महतो, बद्री माहतो पिता स्वर्गीय भीखन महतो, हीरामन महतो पिता स्व० सोमर महतो, हरखू यादव पिता स्व० जीतन महतो, चारों मकान एक दूसरे के अगल – बगल रहने के कारण पूरा घर जलकर हुआ राख। घर में आग लगने के बाद ग्रामीण एकजुट होकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन लाख कोशिश करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया।खरगु मुखिया प्रतिनिधि सीताराम पंडित, जिला परिषद प्रतिनिधि अशोक चौधरी ने बरही अग्निशमालय को फोन पर सूचना दिया। अग्निशमालय आने तक पूरा घर रखें सामान जलकर हुआ राख। एवं घर के अंदर रखा सामान भी जलकर राख हुआ। पीड़ित परिवार के बच्चों ने कहा कि हमलोग गरीब परिवार के लोग हैं। किसी तरह अपने परिवार के साथ मिट्टी के मकान में गुजर बसर करते थे। घर जल जाने के कारण रहने और खाने का लाले पड़ गए हैं।

मसोमात शनिचरी देवी ने कही की घर के अंदर लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति और मेहनत मजदूरी कर ₹10000 रखी थी, हीरामन महतो ने कहा कि घर के अंदर लगभग 400000 का संपत्ति और घर बनाने के लिए 55000 नगद रुपए रखा था, बद्री माहतो ने कहा कि धर्म लगभग ढाई लाख की संपत्ति और 25000 नगद रुपए था, हरखू यादव ने कहा कि घर के अंदर लगभग एक लाख के संपत्ति और 10,000 नगद रुपया था और सभी के घरों में खाने पीने के सामान समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।

जनप्रतिनिधियों ने कहा

जिला परिषद सदस्य सविता सिंह ने कहीं की चलकुशा प्रखंड अति पिछड़ा प्रखंड है इस प्रखंड में अभी भी बहुत गरीबी है। इसलिए लोग मिट्टी के मकान में रहने को मजबूर हैं । आए दिन घरों में आग लगने की घटना घटते रहती है । मैं मांग करती हूं कि इन चारों व्यक्तियों को तत्काल 5 – 5 लाख रुपये मुआवजा और तत्काल आवास की व्यवस्था किया जाए।

खरगु पंचायत के मुखिया ललिता देवी ने कही की 5- 5 लाख रुपये और आवास तत्काल दिया जाए।क्योंकि इन लोग बहुत गरीब परिवार से हैं।

खरगु पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रुकसाना खातून ने 5- 5 लाख रुपए की मुआवजा और आवास की मांग किया है। इस मौके पर सुरेंद्र यादव, दिलीप पंडित ,विनय चौधरी, सुरेश चौधरी, मथुरा यादव, महेंद्र चौधरी, सहदेव यादव, प्रेम पंडित, समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे। अगिनशमालय के अधिकारी शिव कुमार प्रधान, जय शंकर तिवारी, कालीचरण महतो, एवं चलकुशा थाना के एसआई मोहम्मद अजीज अपने दल बल के साथ मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button