Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

चलकुशा के सुदन पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कुल 976 आवेदन मे 730 का तुरंत निष्पादन।

चलकुशा के सुदन पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कुल 976 आवेदन मे 730 का तुरंत निष्पादन।

चलकुशा के सुदन पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कुल 976 आवेदन मे 730 का तुरंत निष्पादन।

संवाददाता – मुन्ना यादव 

हजारीबाग: चलकुशा प्रखंड अंतर्गत सुदन पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदन मुखिया सविता देवी व संचालन महावीर ठाकुर ने किया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य सविता सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी निधि रजवार, अंचलाधिकारी शशिकांत सिंकर, प्रमुख नीतू कुमारी,बीससूत्री अध्यक्ष सलीम अंसारी शामिल होकर संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर पुष्माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। जिसमें मुख्यमंत्री पशुधन योजना, राजस्व, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग, बिजली, शिक्षा, कृषि, खाद आपूर्ति, कल्याण विभाग, सर्वजन पेंशन, अबूआ आवास का स्टॉल लगाया गया। विभिन्न विभागों से कुल 976 आवेदन आया जिसमे 730 आवेदन का तुरंत निष्पादन किया गया।वहीं जरूरतमंदों के बीच कंबल एवं धोती साड़ी भी वितरण किया गया। और स्कूल के छात्र-छात्राओं को साइकिल के लिए 4500 रुपया करके चेक वितरण किया गया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुखदेव यादव, प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी, उप प्रमुख शमशेर आलम,

20 सूत्री उपाध्यक्ष मोइनुद्दीन, पशुपालन पदाधिकारी श्रीनाथ, बीपीओ राजेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि वासुदेव यादव, विक्रम सिंह, रामजीत रजक, सीआई आजाद सिंह, डॉक्टर फिदाउल्लाह, मुकेश कुमार, पुराण राम, जुगू महतो, बाल गोविंद गिरी, गणेश प्रजापति, विकास कुमार, केदार प्रजापति, गुलजार आलम, सरफुद्दीन अंसारी, अनुश्री, शमशाद अंसारी, कालेश्वर यादव, रुपेश यादव, अंशु कुमार, महेश कुमार, बहादुर यादव, बहादुर पांडेय, नईम अंसारी एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button