घुसपैठिया हमारे सभ्यता को नष्ट कर रहे है : अमित शाह
अमित शाह ने जम कर गिरिडीह में हेमंत सरकार पर साधा निशाना
घुसपैठिया हमारे सभ्यता को नष्ट कर रहे है : अमित शाह
गिरिडीह में हेमंत सरकार पर साधा निशाना
गिरिडीह : मनोज कुमार
गिरीडीह: अमित शाह ने कहा कि झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व वाली सरकार ने आदिवासियों, दलितों और महिलाओं के साथ अन्याय किया है. खनिज संपदा से समृद्ध झारखंड में देश का खजाना भरने की क्षमता है, लेकिन युवा नौकरी के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं. केंद्र की यूपीए सरकार ने 10 साल में झारखंड को 84,000 करोड़ रुपये दिए, पीएम मोदी ने 3.81 लाख करोड़ रुपये मंजूर किए.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गिरिडीह झारखण्ड धाम में बीजेपी की परिवर्तन सभा में जमकर हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारे झारखंड में जिस प्रकार से घुसपैठ हो रही है, अगर इसी प्रकार से चला तो 25-30 साल में ये घुसपैठिए यहां बहुमत में आ जाएंगे. ये हमारी सभ्यता को नष्ट कर रहे है. हमारी सम्पति को हड़प रहे है.
हमारे रोजगार को लूटने का काम कर रहे है. कांग्रेस पार्टी ने सबसे पहले 50 साल तक काका कलेलकर कि रिपोर्ट को दबा कर रख फिर मण्डल कमीशन को इंदिरा गाँधी ने लागु नहीं होने दिया इसका विरोध राजीव गाँधी ने भी किया. कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी कमीशन को 70 वर्षो तक मान्यता नहीं दी. मोदी ने पिछड़ा वर्ग कमीशन को संवेधानिक मान्यता दी. उन्होंने जनता से अपील किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में झारखण्ड के हेमंत सरकार को उखाड़ फेके. उन्होंने झारखंड की सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यहां एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे हैं। एकेडमिक काउंसिल, जूनियर इंजीनियर, लैब असिस्टेंट, नगरपालिका, ग्रेजुएट लेवल की नौकरी और जेपीएससी के पेपर लीक हुए। सच तो यह है कि यहां पैसा लेकर पेपर बांटे जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही पेपर लीक के तमाम मामलों में सख्त कार्रवाई होगी।
परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावे केंद्रीय क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय बाल बिकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, झारखण्ड चुनाव प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रतिपक्ष के नेता अमर बावरी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, चम्पाई सोरेन, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय कुमार सहबादी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय , पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ,जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ,उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, दिनेश प्रसाद यादव ,नवीन सिन्हा,पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह, प्रणव वर्मा ,दिलीप वर्मा , नुनु लाल मरांडी ,प्रकाश सेठ ,कामेश्वर पासवान, इंजीनियर विनय सिंह ,जयप्रकाश मंडल ,शालिनी बेसिकियर प्रोफेसर विनीता कुमारी, उषा कुमारी समेत पार्टी के कई पूर्व सांसद व पूर्व विधायक मौजूद थे कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह प्रसिद्ध तीर्थंस्थल झारखण्डधाम मंदिर जाकर भगवान भोलनाथ के चरणों मे माथा टेककर पूजा अर्चना किया.