घरों में ही रहे और वैकल्पिक व्यवस्था को दुरुस्त करें : SDO कुमार ताराचंद
तूफान से प्रभावित लोगों को अविलंब राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी:- सीओ बरही
घरों में ही रहे और वैकल्पिक व्यवस्था को दुरुस्त करें : SDO कुमार ताराचंद
तूफान से प्रभावित लोगों को अविलंब राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी:- सीओ बरही
बरही:- यास चक्रवाती तूफान को लेकर झारखंड के कई जिलों के साथ हजारीबाग जिला को भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है।सभी को सुरक्षित एवं सतर्क रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। इस चक्रवर्ती तूफान को लेकर बरही प्रशासन काफी अलर्ट है, समय-समय पर सभी क्षेत्रवासियों को सतर्क रहने एवं सुरक्षित रहने और ना घबराने की सूचना प्रसारित कर रहे हैं। बरही एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद ने अपील करते हुए लोगों से कहा कि मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक भारी बारिश तूफान आने की संभावना बताई जा रही है इसमें आप लोग घरों में ही रहे और सभी वैकल्पिक व्यवस्था को दुरुस्त रखें। वही बरही अंचला अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो ने पंचायतों के सभी मुखिया, समाजसेवी, पत्रकार मित्रों एवं ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में तूफान के कारण जो लोग भी प्रभावित हुए हैं तुरंत सूचना दें उन्हें अविलंब राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी। समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि लगातार बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विशेषकर व्यापारी वर्ग के लोग एवं मजदूर वर्ग के लोग काफी प्रभावित हुए हैं।