ग्रामीण पानी की समस्या से परेशान है आसपास के चापाकल कई महीनों से पड़े हैं खराब सुध लेने वाला कोई नहीं
ग्रामीण पानी की समस्या से परेशान है आसपास के चापाकल कई महीनों से पड़े हैं खराब सुध लेने वाला कोई नहीं
इस भीषण गर्मी में निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 बेड़ा के ग्रामीण पानी की समस्या से परेशान है आसपास के चापाकल कई महीनों से पड़े हैं खराब सुध लेने वाला कोई नहीं
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 20 बेड़ा में पानी की समस्या से इस भीषण गर्मी में जनता बेहाल है। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया मीडिया के समक्ष रखी। ग्रामीणों का कहना है कि चिलचिलाती धूप और गर्मी में पानी की घोर समस्या बनी हुई है। लेकिन आज तक न ही निगम के अधिकारी और ना ही स्थानीय वार्ड पार्षद सुध लेने के लिए पहुंचे है।
नतीजा यह है कि घर से लगभग आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित एक कुआं से पानी लाकर जीवन जी रहे है। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि आसपास के चापाकल लगभग 6 महीने से खराब है, जिसके कारण हम लोगों को दूर जाकर कुआं से पानी लाना पड़ता है। कुआं का भी जल स्त्रोत बहुत नीचे चला गया है और गंदा पानी भी है जिसे पीने के लिए हम लोग मजबूर हैं। जिसके कारण और परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि हर बार पानी की समस्या हम लोगों को सताती है।
लेकिन आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस दिक्कत की पूर्ति नहीं की है। उन्होंने निगम अधिकारी और वार्ड पार्षद से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल की मरम्मत करवाई जाए और पानी की समस्या का पूर्ण समाधान निकाला जाए।