गौशाला में भव्य छप्पन भोग का आयोजन कल ,गौमाता को 56 तरह के व्यंजनों से लगाया जाएगा भोग।
प्रतिवर्ष ऐसी कार्यक्रम आयोजित की जाती है :– चंद्र प्रकाश जैन।
गौशाला में भव्य छप्पन भोग का आयोजन कल ,गौमाता को 56 तरह के व्यंजनों से लगाया जाएगा भोग।
प्रतिवर्ष ऐसी कार्यक्रम आयोजित की जाती है :– चंद्र प्रकाश जैन।
हजारीबाग : शहर से 12 किलोमीटर दूर स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित हजारीबाग गौशाला परिसर में मंगलवार को दोपहर 2:00 से भव्य छप्पन भोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में 56 तरह के व्यंजनों से गौ माता को भोग लगाया जाएगा।
ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य गौ माता के दूध से हम विभिन्न प्रकार के व्यंजन को तैयार करते हैं पर गौ माता को हम महज दो से तीन चीजें प्रतिदिन देते हैं इसलिए आयोजक मंडली के द्वारा 56 तरह के व्यंजनों से गौ माता को भोग लगाने का निर्णय लिया गया है।
मौके पर गौशाला के पूर्व सचिव सह हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि गौशाला में ऐसी कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित कर गौ भक्तों में एक उत्साह का माहौल जागृत होता है।