गोविंदा ने फोड़ा मटका तो तालियों से गूंजा बरही हरला की टीम बना विजेता
बरही
बरही : बरही यादव धर्मशाला प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शानदार आयोजन के बीच दही हांडी मटका फोड़ (गोविदा मटका फोड़) प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता को देखने दूर-दूर गांवों से लोग पहुंचे। इस दही हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता में अनुमंडल टीम, पोड़ैया, हरला, चलंगा, पडीरमा आदि गांव की टीम भाग लेने पहुंची। जिसमें पहले ही प्रयास में हरला की टीम ने मटका फोड़ कर जीत हासिल किया। कन्हैया द्वारा मटका फूटते ही पूरा इलाका तालियों से गुंजयमान हो गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, बरही विस क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी भुनेश्वर यादव, सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, विहिप के जिला समंत्री गुरुदेव गुप्ता, राष्ट्रीय यादव सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा यादव आदि अतिथि गण शामिल हुए। अतिथियों ने कार्यक्रम सराहना करते हुए लोगों को जन्माष्टमी के बधाई दिया। वहीं पूर्व विधायक मनोज यादव ने कहा कि मटका फोड़ कार्यक्रम हमें मिलजुलकर एकजुट होकर हर कठिनाइयों का सामना करने का शिक्षा देता है। वहीं उन्होंने धर्मशाला निर्माण में सबकी सहभागिता निभाने की बात कही। बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पूजनीय है। कार्यक्रम की सफलता में आयोजन समिति के अध्यक्ष विक्की यादव, सचिव मुन्ना यादव, कोषाध्यक्ष सकलदेव यादव, संतोष यादव, सुधीर यादव, पिंटू यादव, सचिन यादव, भीम यादव आदि समिति के सभी सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभाया।