Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेश

गोरहर थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर की एक और कामयाबी ,डिजल टैंकर में लदा 15 पशु जब्त, चालक समेत दो गिरफ्तार ।

 

बरकट्ठा संवाददाता : ईश्वर यादव

 

हज़ारीबाग पुलिस अधीक्षक हजारीबाग की गुप्त सूचना पर बरही एसडीपीओ मनीष कुमार के कुशल नेतृत्व में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुआ।

गोरहर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित लेमबुआ चौक पर गस्ती दल के निरीक्षण के दौरान बड़े ही नाटकीय अंदाज में गोरहर थाना गस्ती दल ने 15 पशुओं से लदा एक तेल टैंकर ट्रक संख्या बीआर 29 ई 6690 को जब्त किया। मौके पर ट्रक का चालक जावेद अख्तर पिता जाबिर खान व खलासी मुन्ना खान पिता साबिर खान दोनों शेखबीघा, सोनपुर, बारुण, जिला औरंगाबाद बिहार निवासी को हिरासत में लिया गया उक्त चालक व खलासी को हजारीबाग न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उक्त करवाई व छापामारी पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार तथा गोरहर थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर के नेतृत्व में किया गया। करवाई में उनके साथ गोरहर थाना के एएसआई सुरेंद्र सिंह, अशोक कुमार,मुनीब राम एवं पुलिस बल भरपूर सहयोग किया।थानाप्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर के अनुसार गोरहर थाना कांड संख्या 11/ 20 दिनांक 27/04/20 धारा 414/34 भादवी, 11 डी पशु क्रूरता अधिनियम1960 एवं 12 झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक लोड कर कैमूर जिला बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था।

बार-बार पशु तस्कर अपनाते हैं।नये हथकंडे—

जिस तरह पुलिस ने डिजल टैंकर में लदे अवैध पशुओं को तस्करों से आजाद कराया इसे देख हर कोई हतप्रभ है। तेल टँकी में चेम्बर बनाकर पशु तस्करी का कार्य किया जा रहा था। ज्ञात हो बड़े ही क्रुर व बर्बर तरीके से इस चेम्बर में पशुओं को ठूंस पशुओं को रखा जाता है। जिससे पशुओं की मौतें भी हो जाती है ध्यान रहे इसके पूर्व भी पार्सल गाड़ी,बस का इस्तेमाल पशु तस्करों द्वारा किया जाता रहा है। लेकिन एसडीपीओ मनीष कुमार का कुशल नेतृत्व और थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर की पैनी नजर से तस्करों को हर बार मुंह की खानी पड़ी है।

Related Articles

Back to top button