Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबर

गोमिया सीओ ने कोयले के अवैध सुरंगों को कराया ध्वस्त।

गोमिया सीओ ने कोयले के अवैध सुरंगों को कराया ध्वस्त।

बोकारो जिले के जगेश्वर थानाक्षेत्र अंतर्गत कारीपानी जंगल मे कोल माफियाओं के द्वारा बनाए गए कोयले के अवैध सुरंगों को गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो एवं जगेश्वर थानाप्रभारी कन्हैया राम ने रविवार को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया।इस संबंध में गोमिया सीओ श्री टोपनो ने कहा कि किसी भी हाल में अवैध कारोबार को पनपने नही दिया जायेगा।अवैध कारोबारियों के खिलाफ गोमिया प्रशासन की मुहिम तबतक जारी रहेगी, जबतक वे अपने कारोबार को न बदल दें।

बता दें कि जगेश्वर एवं महुआटांड़ थानाक्षेत्र में इन दिनों कोयले की तस्करी जोरो पर है।कारीपानी एवं धवैया के जंगलों में कोल माफिया अवैध तरीके से सुरंग बनवाकर कोयले की खनन करवाते हैं,एवं जेसीबी मशीन के सहारे हाइवा तथा ट्रैक्टरों में लोड़ करवाकर रामगढ़ जिले के रास्ते से निकालते हैं।उसके बाद वहां से डिहरी,बनारस आदि मंडियों में भेज दिया जाता है। वहीं सूत्रों के अनुसार इन कोल माफियाओं को बड़े बड़े लोगो का सरक्षण प्राप्त है, जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में इनका धंधा जोरो पर चलता है।

Related Articles

Back to top button