Breaking Newsझारखण्ड

गोमिया में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

गोमिया में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

गोमिया:गोमिया के विभिन्न क्षेत्रों में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गई। मौसम के मिजाज बदलने के बाद शीत लहरी एवं कड़ाके की ठंड के बीच उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा धूमधाम से हुई। कई जगहों पर आकर्षक पंडाल एवं विद्युत साज-सज्जा कर मां की प्रतिमा स्थापित की गई।वहीं पूरा क्षेत्र भक्ति गीतों से गुंजायमान रहा। कोचिंग संस्थानों, क्लबों एवं गली मुहल्लों में मां सरस्वती की पूजा को लेकर काफी चहल-पहल रही। गोमिया मोड़, वन/बी, हजारी मोड, साडम, आईईएल में पूजा सामग्री की खरीदारी करने के लिए लोगों की काफी भीड़ भाड़ देखी गई। संध्या बेला में पूजा पंडालों पर माता के दर्शन एवं प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ उमड़ी। पूजा पंडालों को विद्युत साज-सज्जा व अन्य कलाकृतियों से आकर्षक व मनमोहक रूप में सजाया गया था, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। गोमिया में जन जागृति संगम क्लब, ज्वाला संघ, हिंदुस्तान क्लब, स्वांग बस्ती, एमबीएस क्लब महावीर स्थान, पुराना माइनस, हजारी मोड़, आईईएल सहित साडम के कई इलाकों में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से हुई। इस दौरान विद्यार्थियों को काफी उत्साहित देखा गया। हालांकि कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप लोगों ने सावधानी बरती। किसी भी स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।

Related Articles

Back to top button