गोमिया प्रखंड के हजारी पंचायत के अंबाटोला पीसीसी पथ हुई अत्यंत जर्जर
ग्रामीणों ने ओएनजीसी प्लांट के अधिकारियों से मुलाकात
गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के अंबाटोला गांव के समीप ओएनजीसी कंपनी का प्लांट अवस्थित है। इस गांव के मुख्य पीसीसी पथ से होकर ओएनजीसी कंपनी के भारी वाहनों का आवागमन होता है।
जिसके चलते पीसीसी पथ अत्यंत जर्जर हो चुका है। शनिवार को इस समस्या को लेकर अंबा टोला गांव के सैकड़ों ग्रामीण ओएनजीसी प्लांट में कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात कर उक्त समस्या से अवगत कराया। इस संदर्भ में कंपनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है, कि बुधवार को हमलोग अंबाटोला के मुख्य पीसीसी पथ का निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद सड़क मरम्मती का कार्य किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ओएनजीसी कंपनी द्वारा मिथेन गैस का पाइप लाइन बिछाने के क्रम में गांव के पीसीसी पथ को क्षतिग्रस्त किया गया था, इसके अलावा इसी सड़क से होकर ओएनजीसी के भारी वाहनों का भी आवागमन होता है। फिलहाल सड़क अत्यंत जर्जर हो चुका है। ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि सड़क मरम्मती का कार्य शीघ्र किया गया तो पुरजोर विरोध किया जाएगा। मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गोमिया विधायक प्रतिनिधि संदीप स्वर्णकार, झामुमो गोमिया प्रखंड उपसचिव गणेश यादव, केदार यादव, अरुण यादव, बबलू यादव, दिनेश यादव, मनोज यादव, नरेश यादव, नागेश्वर यादव, कैलाश यादव, दिलीप यादव, जयनाथ यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।