Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशबिहारराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

गृह रक्षा वाहिनी के आवेदन पत्र स्वीकृत करने की तिथि बढ़ाने से संबंधित आवेदन उपायुक्त के नाम सौंपा गया।

गृह रक्षा वाहिनी के आवेदन पत्र स्वीकृत करने की तिथि बढ़ाने से संबंधित आवेदन उपायुक्त के नाम सौंपा गया।

 गृह रक्षा वाहिनी के आवेदन पत्र स्वीकृत करने की तिथि बढ़ाने से संबंधित आवेदन उपायुक्त के नाम सौंपा गया।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: मंगलवार को दर्जनों अभ्यर्थी पुराना समाहरणालय भवन के बगल में स्थित डीसी आवास पहुंचकर गृह रक्षा वाहिनी के आवेदन पत्र स्वीकृत करने की तिथि बढ़ाने से संबंधित आवेदन उपायुक्त के नाम सौंपा गया। आवेदन के माध्यम से बताया गया कि गृह रक्षा वाहिनी के विज्ञापन संख्या एक ऑब्लिक 2023 में आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 20 मार्च से 4 अप्रैल तक निर्धारित किया गया है। लेकिन इस बीच में सरहुल रामनवमी दो रविवार और आज महावीर जयंती की छुट्टी रहने के कारण ज्यादातर अभ्यर्थी अब तक फॉर्म नहीं भर सके है। बताया गया कि फार्म स्वीकृति की अंतिम तिथि 4 अप्रैल आज तक ही था। लेकिन आज भी महावीर जयंती रहने के कारण अवकाश है। जिसके कारण अभ्यर्थी का फॉर्म नहीं भरा जा सका है।

इस बाबत अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछले 4 दिनों से गिरिडीह मुख्य डाकघर में काफी भीड़ तथा 2 बजे के बाद स्पीड पोस्ट नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण कई अभ्यर्थी डाक घर पहुंच कर भी वापस लौट गए। ऐसे में अभ्यर्थियों ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि गृह रक्षा वाहिनी का आवेदन पत्र स्वीकृत करने की तिथि बढ़ाया जाए। आवेदन सौंपने वालों में सुमन कुमार सिंह विक्रम सिंह आशीष ओझा आनन्द सिंह सहित दर्जनों अभ्यर्थी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button