गुरु से हम सभी को जीवन जिने की सीख मिलती है। :- पूर्व विधायक
संवाददाता बरकट्ठा
संवाददाता बरकट्ठा :- प्रखंड के बंडासिंघा स्थित माँ भारती कोचिंग संस्थान बंडासिंघा में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बरकट्ठा जानकी प्रसाद यादव ने भारत रत्न,पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जंयती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मौके पर पूर्व विधायक यादव ने कहा कि 5 सितंबर के दिन सम्पूर्ण भारत में महान दार्शनिक, शिक्षाविद डॉ. राधाकृष्ण के जन्मोत्सव को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं।पूर्व विधायक यादव ने कहा कि शिक्षक के द्वारा व्यक्ति के भविष्य को बनाया जाता है और शिक्षक ही वह सुधार लाने वाला व्यक्ति होता है। मैंने भी प्रयास किया कि इस क्षेत्र में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की प्राप्ति अपने प्रखंड में ही हो इसलिए मैंने गर्ल हाई स्कूल, बड़ासिंघा को इंटरमीडिएट तक करवाया और बगल में ही ग्रेजुएट डिग्री के लिए डिग्री कॉलेज का निर्माण करवाया ताकि गरीब से गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा आसानी से कम फीस के मिल सके शिष्य के मन में सीखने की इच्छा को जो जागृत कर पाते हैं वे ही शिक्षक कहलाते हैं। मौके पर स्थानीय मुखिया गुड्डी देवी, मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा तथा शिक्षण संस्थान के निदेशक, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।