गुरु नानक पब्लिक स्कूल में बुधवार को रैपिड एक्शन फोर्स की टीम द्वारा परिचयात्मक अभ्यास कार्यक्रम किया गया
गुरु नानक पब्लिक स्कूल में बुधवार को रैपिड एक्शन फोर्स की टीम द्वारा परिचयात्मक अभ्यास कार्यक्रम किया गया
गुरु नानक पब्लिक स्कूल में बुधवार को रैपिड एक्शन फोर्स की टीम द्वारा परिचयात्मक अभ्यास कार्यक्रम किया गया
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: स्टेशन रोड स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल में बुधवार को रैपिड एक्शन फोर्स की टीम द्वारा परिचयात्मक अभ्यास कार्यक्रम किया गया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा नशा मुक्ति एवं शस्त्र प्रदर्शन कर इसके बारे में जानकारी दी गई। साथ ही जागरूक किया गया। बताया गया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा और 106 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी शैलेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आहूत की गई। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर थाना के उप निरीक्षक प्रशांत कुमार और अगुवाई सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार बेहेरा ने किया।
इस दौरान स्कूल के बच्चे बच्चियों को बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूक किया गया साथ ही नशा मुक्ति को लेकर भी कई प्रकार की जानकारियां दी गई कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि बेटी बचाना और पढ़ना दोनों बहुत जरूरी है आज की बेटी ही कल मां बनेगी। उन सभी बेटियों को पढ़ना भी अति आवश्यक है ताकि कोई भी बेटी अनपढ़ न रह सके।
सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार बेहेरा ने बताया कि सभी स्कूली बच्चों से अपील किया गया कि आप किसी तरह का नशा ना करें वरना भविष्य आपका अंधकार हो जाएगा। साथ ही उन्होंने किसी के बहकावे में न आने ओर अफवाह पर भी ध्यान नहीं देने को कहा। मौके पर आर ए एफ के कई जवान मौजूद थे।