Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीतिलाइव न्यूज़

गुड फ्राइडे पर ईसाई धर्मावलंबियों ने किया गिरजाघरों में प्रार्थना।

जिलेभर के विभिन्न गिरजाघरों में किया गया प्रार्थना।

गुड फ्राइडे पर ईसाई धर्मावलंबियों ने किया गिरजाघरों में प्रार्थना।

जिलेभर के विभिन्न गिरजाघरों में किया गया प्रार्थना।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : गुड फ्राइडे के अवसर पर जिले भर के विभिन्न गिरजाघरों में यीशु मसीह के क्रूस पर हुए बलिदान को याद करते हुए प्रार्थना किया गया।

इसी क्रम में सीएन आई चर्च पचंबा में भी ईसाई समुदाय के धर्मावलंबियों ने गिरजाघर में एकत्रित होकर ईसा मसीह को याद करते हुए प्रार्थना किया। और मानवजाति के लिए यीशू के त्याग और बलिदान को समझने और महसूस करने का प्रयास किया।

बताते चलें कि आज ही के दिन ईसा मसीह को क्रुस पर चढ़ाया गया था। उसी को स्मरण करते हुए यह आराधना प्रत्येक वर्ष की जाती है।

चर्च आराधना का संचालन रेव्ह सन्नी दास एवं पूर्व रेव्ह एफ टी हंसदा द्वारा दिया गया।

यीशु मसीह द्वारा क्रुस पर से कही गई अंतिम सात वाणी को रेव्ह सन्नी दास और पूर्व रेव्ह एफ टी हंसदा द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया।

पहली वाणी – हे पिता इन्हें क्षमाकर क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं- (मत्ती 27:46)- रेव्ह सन्नी दास।

द्वितीय वाणी- मैं तुझसे सच कहता हूं कि आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा- (लूका 23:46)- पूर्व रेव्ह एफ टी हंसदा।

तृतीय वाणी – हे नारी, देख, यह तेरा पुत्र है। तब उस चेले से कहा, यह तेरी माता है – (यूहन्ना 19:25−27)- रेव्ह सन्नी दास।

चौथी वाणी – एली, एली, लमा शबक्तनी अर्थात हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तू ने मुझे क्यों छोड़ दिया?”- (मत्ती 27:45−46)- पूर्व रेव्ह एफ टी हंसदा।

पांचवीं वाणी – मैं प्यासा हूं – (यूहन्ना 19:28−29)- रेव्ह सन्नी दास।

छठी वाणी – पूरा हुआ – (यूहन्ना 19:30)- पूर्व रेव्ह एफ टी हंसदा।

सातवीं वाणी -”और यीशु ने बड़े शब्द से पुकार कर कहा; हे पिता, मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं: और यह कहकर प्राण छोड़ दिए”- (लूका 23:46)-रेव्ह सन्नी दास।

इस गुड फ्राइडे आराधना में स्थानीय लोगों के साथ साथ देश, प्रदेश से आए धर्मावलंबियों ने भी प्रार्थना किए और यीशु मसीह द्वारा क्रूस पर से कहीं अंतिम सात वाणियों को सुनकर ईसा मसीह के उस पीड़ा को महसूस करने का प्रयास किया जो उन्होंने क्रूस पर से पीड़ा सहते हुए कहा।

आज की आराधना उपवास की आराधना थी और चर्च समाप्ति के बाद सभी ने शरबत पीकर अपना अपना उपवास तोड़ा।

चर्च आराधना में संजीव टुडू, जोनाथन पीटर, सुबीर किस्पोट्टा, जूली मरांडी, ओरबेन सहाय, सिलास मंडल, विलियम जैकब, रंजना जैकब, मनोज दास, केपी मरांडी, सिलास मंडल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button