Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरदेश

गुजरते साल में गिरिडीह के साइबर अपराधियों से खाली होने का अनुमान, फिर दबोचे गए आठ अपराधी, तीन माह में कम हुआ बाहरी राज्यों की पुलिस का आना

गुजरते साल में गिरिडीह के साइबर अपराधियों से खाली होने का अनुमान, फिर दबोचे गए आठ अपराधी, तीन माह में कम हुआ बाहरी राज्यों की पुलिस का आना

गुजरते साल में गिरिडीह के साइबर अपराधियों से खाली होने का अनुमान, फिर दबोचे गए आठ अपराधी, तीन माह में कम हुआ बाहरी राज्यों की पुलिस का आना

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह, गुजरते साल गिरिडीह में साइबर अपराधियों के लिए काल साबित हो रहा है। इसकी बानगी है पिछले तीन माह में जिले में सौ से अधिक अपराधियों को जेल भेजा चुका है। तो 12 लाख नगद भी बरामद हुए। और इसका परिणाम हुआ को दूसरे राज्यों की पुलिस दबिश गिरिडीह में कम हुआ। इसी क्रम में मंगलवार को आठ साइबर अपराधियों को दबोचा गया। तो 20 मोबाइल के साथ 25 सीम कार्ड, 4 एटीएम और एक लैपटॉप समेत कई समान बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में बिरनी के खेदवारा निवासी दीपक कुमार, अहिल्यापुर थाना इलाके के जोरासीमर गांव निवासी दिनेश मंडल, धनबाद के टुंडी के माधर्शा निवासी राहुल मंडल, पवन मंडल, सतीश मंडल, गांवा थाना इलाके के उपरेली गांव निवासी मंटू साहू, बिरनी के प्रेम मंडल और मुफ्फसिल थाना इलाके के बुढ़ियातांड गांव निवासी रूपेश वर्मा शामिल हैं।

पिछले 24 घंटे में मिले सफलता के दूसरे दिन मंगलवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा और डीएसपी संदीप सुमन ने प्रेसवार्ता कर बताया की गिरफ्तार आठों अपराधी के अपराध का वही ट्रेंड था, की सारे अपराधी ऑनलाइन सेक्स में युवाओं को फंसा कर उनसे पैसे की ठगी करते थे। युवाओं को पहले न्यूड वीडीओ कॉल करते, और उनसे ऑनलाइन सेक्स करने की बात करते। इसके बाद उसका स्क्रीन शॉट लेकर युवाओं को फसाते। एसपी की माने तो गिरफ्तार अपराधियों ने गर्भवती महिलाओं को भी कोल कर फशाया, और उन्हे योजना के जरिए पैसे मिलने का लोभ देकर उनसे ठगी किया।

Related Articles

Back to top button