गिरिडीह से देवघर को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों,हाल बेहाल है
जिले की मुख्य मार्ग गिरिडीह से देवघर को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों सिहोडीह से कॉलेज मोड़ तक काफी जर्जर स्थिति में है खराब रोड के कारण यहां के लोग को है काफी परेशानी
जिले की मुख्य मार्ग गिरिडीह से देवघर को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों सिहोडीह से कॉलेज मोड़ तक काफी जर्जर स्थिति में है खराब रोड के कारण यहां के लोग को है काफी परेशानी
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 11 सिहोडीह से पार हुए नेशनल हाइवे 114 A का सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गया है लोगों का इस सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है।आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं होते रहती हे, क्योंकि नेशनल हाइवे 114A पर बड़ी बड़ी गढ़े हो गया है जिससे सड़क पर जल जमाव हो गया है हल्की सी बारिश हुई नही की नया पुल से लेकर कॉलेज मोड़ तक सड़क तालाब में बदल जाता हे,अगर वर्षा से मुक्ति मिलती है तो सड़क पर इतनी धूल जमा हो गया हे की सड़क के किनारे रहने वाले घरों के मालिकों को कई बीमारी की चपेटे में ले रहा हे।बताते चले की पुराने पुल के टूट जाने से सिरसिया ,शीतलपुर ,गादी , सोनबाद के लोगों का आना जाना इसी सड़क से हो रहा है।जिससे सड़क पर आवागमन काफी बढ़ गया है
और सिहोडीह नया पुल से कॉलेज मोड़ तक सड़क पर छोटे बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे यहां के स्थानीय ग्रामीण काफी मुसीबत में है।गुरुवार को सिहोडीह के स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर जिला प्रशासन से कॉलेज मोड़ से लेकर नया पुल तक सड़क को बनवाने की मांग जिला प्रशासन से की है।
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मंदीप शर्मा,चुनमुन राम,बबलू बर्नवाल,जीतू चौधरी,रामा यादव,केदार वर्मा,अली रजा,दिनेश कुशवाहा,मंटू यादव, मिर्तुंजय सिंह,भुनेश्वर चौधरी,नेमीचंद दास,राजा,रविंद्र शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।