Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुर्घटनाराजनीतिलाइव न्यूज़

गिरिडीह सदर विधायक ने हजारीबाग बस हादसे में मृत व जख्मी सिख समुदाय के परिजनों को सौंपा मुआवजा राशि का चेक

गिरिडीह सदर विधायक ने हजारीबाग बस हादसे में मृत व जख्मी सिख समुदाय के परिजनों को सौंपा मुआवजा राशि का चेक

गिरिडीह सदर विधायक ने हजारीबाग बस हादसे में मृत व जख्मी सिख समुदाय के परिजनों को सौंपा मुआवजा राशि का चेक

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : हजारीबाग बस हादसे में मारे गए गिरिडीह सिख समुदाय के आठ जत्थेदारों के आश्रितों को शुक्रवार को मुआवजा राशि का चेक सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सौंपा. सीएम हेमंत सोरेन से मुआवजा राशि की स्वीकृति मिलने के बाद आठ मृतकों के परिजनों को चार- चार लाख राशि का चेक सौंपा गया तो वहीं बस हादसे में गंभीर और मामूली रूप से जख्मी हुए करीब 45 घायलों को पचास और पच्चीस हजार राशि का चेक मुआवजा के रूप में दिया गया. इस मौके पर सदर विधायक ने कहा की राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने बड़े पैमाने पर राज्य सरकार द्वारा मुआवजा राशि प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे हेमंत सरकार की सोच यही है कि हर हाल में मृतकों और घायलों को राहत मिल सके.

इस दौरान प्रधान गुरुद्वारा के सेवक डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने सदर विधायक सोनू के प्रयास को लेकर कहा की मृतकों और घायलों के परिजनों को राहत देने का काफी बेहतर काम हेमंत सरकार और सदर विधायक सोनू द्वारा किया गया. वो काफी तारीफ के काबिल हैं. इस दौरान गुरुद्वारा में सिख सभा ने सदर विधायक सोनू और अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा को भगवा सरोपा भेंटकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा के नरेंद्र सिंह, हरमिंदर सिंह बग्गा, राजू चावला , चरणजीत सिंह समेत जेएमएम नेता अभय सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button