Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरदेशलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

गिरिडीह सदर अस्पताल के डॉक्टर के साथ किया धक्का मुक्की

गिरिडीह सदर अस्पताल के डॉक्टर के साथ किया धक्का मुक्की

गद्दी मुंहल्ला के तीन युवकों ने गिरिडीह सदर अस्पताल के डॉक्टर के साथ किया धक्का मुक्की, पकड़ा गिरेबान, नगर थाना पुलिस के साथ भी किया दुर्व्यवहार

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : सदर अस्पताल के डॉक्टर राजीव कुमार के साथ शहर के गद्दी मुंहल्ला के तीन युवकों द्वारा किए गए धक्का मुक्की ने नगर थाना पुलिस को सख्ती बरतने पर मजबूर कर दिया। जबकि मारपीट की घटना से पहले तक डॉक्टर राजीव कुमार ने तीनो आरोपी युवकों साकिब, फिरदोष और मोनू को समझा कर बोले भी की अगर वो लोग इलाज के लिए आए है तो उनका इलाज किया जा रहा है। लेकिन दो आरोपी युवक फिरदोश और साकिब ने सदर अस्पताल के सर्जन डॉक्टर राजीव से तो उलझे और उनके साथ धक्कामुक्की तक कर दिया। इतना ही सदर अस्पताल में तैनात होम गार्ड जवान जब तीनो युवकों को समझाने का प्रयास किया। तो एक युवक फिरदोष ने होम गार्ड जवान का भी गिरेबान पकड़ लिया। इस दौरान घटना की जानकारी नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी को मिला। तो वो भी पुलिस जवानों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे। और तीनो आरोपी युवकों साकिब, फिरदोस और मोनू को पहले समझाया। लेकिन थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी के समझाने का कोई असर तीनो आरोपी युवकों पर कुछ भी नही हुआ। और थाना प्रभारी के सामने ही फिरदोष और साकिब डॉक्टर राजीव को एसपी से झूठा शिकायत करने तक धमकी दे डाला। हालाकि तीनो आरोपी युवकों को जब थाना प्रभारी के निर्देश पर थाना ले जाने का आदेश हुआ। तो तीनो आरोपी युवक सदर अस्पताल में पुलिस के साथ भी जबरदस्त ड्रामा करना शुरू कर दिया। और एक जवान को भी धक्का मार दिया। तो जवान भी नाली में गिरते गिरते बचा। इसके बाद नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी

 

और पुलिस जवानो ने सख्ती बरती। और तीनो युवकों को अलग अलग पुलिस गाड़ियों में ले जाने के लिए जब उठाया गया, तो आरोपी फिरदोष सदर अस्पताल परिसर में बीच जमीन पर लेट गया। और थाना प्रभारी के साथ पुलिस जवानों को गाली देना शुरू कर दिया। और खुले आम धमकी देते हुए कहा की वो लोग उसे नही जानते। वो जेएमएम का समर्थक कार्यकर्ता है। एक काल करेगा तो खुद विधायक भी अभी आ जायेंगे। इसके बाद पुलिस जवानों ने बड़ी मुश्किल से ड्रामा कर रहे फिरदोष को उठाकर थाना की गाड़ियों में बिठाया। और तीनो को थाना ले गए।

हालाकि इसी दौरान एक व्यक्ति ने तर्क दिया की तीनो युवक नशे में लग रहे है। जबकि सदर अस्पताल के स्वास्थ कर्मियों ने नशे में होने की बात से इंकार करते हुए कहा की अगर नशे में रहते तो डॉक्टर और होम गार्ड जवान का गिरेबान नही पकड़ते, और ओपीडी में डॉक्टर के टेबल में रखे मरीजों के रजिस्टर को नही फाड़ते। लेकिन शहर के गद्दी मुंहल्ला के तीनो आरोपी युवक फिरदोश, साकिब और मोनू ने जिस प्रकार डॉक्टर और होम गार्ड जवान के साथ व्यवहार किया। उसे उस वक्त मौजूद कई महिला मरीज भी अपने बच्चो को लेकर इधर उधर बचने के लिए भागने लगी। कुछ महिला मरीज ओपीडी के ड्रेसिंग रूम में डर से छिप गई। जानकारी के अनुशार गद्दी मुहल्ले का रहने वाला युवक फिरदोष के साथ कुछ लोगो ने मारपीट किया। और मारपीट के बाद ही इलाज कराने फिरदोष अपने साथी साकिब और मोनू के साथ सदर अस्पताल आया हुआ था। उस वक्त ड्यूटी में डॉक्टर राजीव कुमार ओपीडी में थे। लिहाजा, डॉक्टर राजीव ने फिरदोष का नाम रजिस्टर में अंकित करते हुए उसके पिता का नाम पूछा, और इलाज कराने का कारण पूछा तो इसी में फिरदोष और उसके दोनो साथी गुस्से में आते हुए डॉक्टर राजीव से उलझ पड़े। और डॉक्टर के साथ धक्का मुक्की करते हुए उनका गिरेबान पकड़ लिया, और रजिस्टर फांड दिया। इस दौरान जब होम गार्ड जवान भी तीनो को समझाने आए। तो होम गार्ड जवान का भी गिरेबान पकड़ कर धक्का मुक्की कर दिया। इस बीच जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंच तीनो से कड़ाई से निपटी।

Related Articles

Back to top button