Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़शिक्षा

गिरिडीह वन प्रमंडल के एक दिवसीय फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट स्टेडियम के साथ इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ।

गिरिडीह वन प्रमंडल के एक दिवसीय फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट स्टेडियम के साथ इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ।

 

गिरिडीह वन प्रमंडल के एक दिवसीय फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट स्टेडियम के साथ इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ।

गिरीडीह , मनोज कुमार।

गिरिडीह :  गिरिडीह वन प्रमंडल के एक दिवसीय फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट स्टेडियम के साथ इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के प्रतिभावान खिलाड़ी चयन स्पोर्ट्स मीट में मेजबान टीम गिरिडीह के साथ पांच डिविजन, तीन सर्किल और एक रीजनल टीम हिस्सा ले रही है। स्पोर्ट्स मीट में फुटबाल, शॉटपुट, अलग अलग कैटिगरी में दौड़, बैडमिंटन व बॉलीबॉल का आयोजन कराया गया। स्पोर्ट्स मीट की शुरुवात आरसीसीएफ़ वैंकटशवरलू, डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, सब्बबा आलम और आरसीएफ ने फुटबाल में किक मारकर किया।मौके पर डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि इस एक दिवसीय स्पोर्ट्स मीट में कई खेल कराए जा रहे है। इस रीजनल स्पोर्ट्स मीट में चयनित खिलाड़ी अब अगले कुछ दिनों बाद रांची में होने वाले राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स मीट में शामिल होंगे। जबकि राज्य स्तर के स्पोर्ट्स मीट में चयनित खिलाड़ियों को मार्च में हरियाणा के पंचकुला में होने वाले नेशनल स्पोर्ट्स मीट में भेजा जाएगा। कहा कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय का उद्देश्य वन विभाग से जुड़े कर्मियों को उनके शारीरिक फिटनेस को मजबूती देना है।

इसलिए हर साल वन एवं पर्यावरण मंत्रालय इस प्रकार के आयोजन कराता है। जिसमें सिर्फ वन विभाग से जुड़े वनरक्षी, रेंजर समेत कई और स्तर के वन कर्मी शामिल होते है। वही जीते गए प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया मौके पर रेंजर एस के रवि,प्रभारी वनपाल सागर विश्वकर्मा, रंजीत प्रभाकर, सुमित कुमार सिंह ,सूरज चौधरी ,सुरुचि कुमारी, दिनकर ताती ,रमेश टुडू एवं वन कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button