Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुर्घटनालाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

गिरिडीह में बड़ा हादसा नदी में गिरी लोगों से भरी बस

गिरिडीह में बड़ा हादसा नदी में गिरी लोगों से भरी बस

गिरिडीह में बड़ा हादसा नदी में गिरी लोगों से भरी बस

गिरिडीह :  बड़ा हादसा हुआ रांची से गिरिडीह आ रही सवारी बस बराकर नदी में गिर गई इस घटना में अभी कितने लोगों की जान और माल की हानि हुई है इसका पता नहीं चल गया नहीं चल पाया है या घटना शनिवार की देर शाम की है बस के गिरते ही पूरे इलाके में

अफरा-तफरी का माहौल बना बन गया बताया जा रहा है कि इस घटना में यात्रियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है सूचना पर पुलिस के साथ स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है बताया जा रहा है कि रांची से गिरिडीह जा रही आलीशान सम्राट नाम की बस बराकर नदी में जा गिरी है यह घटना शनिवार की देर शाम की है घटना गिरिडीह डुमरी पथ पर स्थित बराकर नदी में घटी है

बताया जाता है कि रांची से गिरिडीह आ रही बस ऐसे ही बराकर नदी पर पहुंची तो चालक संतुलन बिगड़ गया और बस नदी में जा गिरी घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गए सूचना पर डीसी और एसपी दीपक शर्मा भी मौके पर पहुंच गए हैं जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बस पर 30 से अधिक लोग सवार थे

Related Articles

Back to top button