गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा की महिला प्रकोष्ठ ने विक्रमा संवत् हिंदू नववर्ष मनाया.
गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा की महिला प्रकोष्ठ ने विक्रमा संवत् हिंदू नववर्ष मनाया.
गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा की महिला प्रकोष्ठ ने विक्रमा संवत् हिंदू नववर्ष मनाया.
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : तैलिक साहू समाज भवन हुट्टी बाजार गिरिडीह में सनातन धर्म के अनुसार हिंदू नववर्ष का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का निदेर्शन जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती सुचिता देवी ने किया! इस अवसर पर सामूहिक रूप से महिलाओं के द्वारा 108 दीप प्रज्वलित कर तथा रंगोली बना कर हिंदू नववर्ष मनाया गया, इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला अध्यक्ष सुचिता देवी सभी को नववर्ष की मंगलकामना देते हुए कहा कि हिंदू नववर्ष जो कि हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाता है और इस दिन से नव संवत्सर का पूजन नवरात्र घटस्थापना ,ध्वजारोहण आदि विधान से कियें जाते हैं प्रत्येक राज्य में इस पर्व को वहा की स्थानीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार मनाते हैं! महासचिव विनीता साह ने हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएँ देती हुई बोली कि इस दिन रामजी का राज्याभिषेक किया गया और यह ऐसा समय होता है कि पूरी पृथ्वी एक नई रूप निखर जाता क्योंकि बंसत ऋतु प्रारंभ होता है !
मार्ग दर्शक मंडल के महिला सदस्य मीरा देवी, मधु देवी, आरती देवी के द्वारा इस मौके पर सभी को तिलक लगाए और शुभकामनाएं दी हिंदू नववर्ष के अवसर पर कोषाध्यक्ष माधुरी गुप्ता और युवा अध्यक्ष सोनी कुमारी सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी! हिंदू नववर्ष पर महिलाओं में उमंग और खुशियों से भरा रहा माहौल ।