Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़शिक्षा

गिरिडीह के नेत्रहीन स्कूल में बच्चों के बीच सास और दामाद ने किया कपड़े समेत कई समानों का वितरण

गिरिडीह के नेत्रहीन स्कूल में बच्चों के बीच सास और दामाद ने किया कपड़े समेत कई समानों का वितरण

गिरिडीह के नेत्रहीन स्कूल में बच्चों के बीच सास और दामाद ने किया कपड़े समेत कई समानों का वितरण

गिरिडीहःमनोज कुमार।

गिरीडीह: गिरिडीह के सदर प्रखंड के औद्योगिक क्षेत्र के अजीडीह स्थित नेत्रहीन और मूकबाधिक स्कूल में सास और दामाद ने नेत्रहीन बच्चों के बीच कपड़े और बैग का वितरण किया। सास निर्मला देवी और उनके दामाद सह कारोबारी प्रदीप बरनवाल ने स्कूल के करीब 70 बच्चों के बीच बैग के साथ गर्म कपड़ो समेत रोजमर्रा के लिए इस्तेमाल में होने वाले कपड़ो समेत बिस्कूट और खाद्य पद्वार्थो का वितरण किया। इस दौरान नेत्रहीन बच्चों ने सास निर्मला देवी और दामाद का स्वागत भी अपने अनोखे पंरपरा के साथ कई भजन पेश कर स्वागत गीत गाकर किया।

मौके पर नेत्रहीन स्कूल के केयर टेकरों ने कहा कि हर साल दोनों सास-दामाद इसी ठंड में स्कूल पहुंच कर बच्चों के बीच उनके जरुरत के अनुसार समानों का वितरण करते है। इधर कारोबारी प्रदीप बरनवाल ने कहा कि केयर टेकरों द्वारा जानकारी दिया जाता है कि नेत्रहीन बच्चों को ठंड में कई गर्म कपड़ो के साथ रोजमर्रा के लिए इस्तेमाल में होने वाले कपड़े और खाद्य पद्वार्थो की जरुरत पड़ती है।

केयरों टेकरों की जानकारी के आधार पर बच्चों को उनके बीच जरुरत के अनुसार समानों का वितरण किया जाता है।

Related Articles

Back to top button