गिरिडीह कालेज गिरिडीह में एन सी सी कैडेट्स के बीच रैंक सेरेमनी का हुआ आयोजन
गिरिडीह कालेज गिरिडीह में एन सी सी कैडेट्स के बीच रैंक सेरेमनी का हुआ आयोजन
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह कालेज गिरिडीह में एन सी सी कैडेट्स के बीच रैंक सेरेमनी का हुआ आयोजन
गिरिडीह : गिरीडीह कालेज गिरिडीह में लगातार कई वर्षों से एनसीसी कोर्स का संचालन 22 बटालियन हजारीबाग के द्वारा चलाया जा रहा है।आज एनसीसी कैडेट्स के बीच रैंक सेरेमनी का आयोजन कर एनसीसी सीटीओ प्रो विनीता कुमारी के द्वारा 5 कैडेट्स को रैंक देकर उन्हें सम्मानित किया गया। सीनियर अंडर आफिसर के लिए अनीश कुमार,अंडर आफिसर सचिन कुमार, अंडर आफिसर निवास कुमार,अंडर आफिसर सुदीप कुमार एवं सार्जेंट के लिए तनीश कुमार को रैंक प्रदान किया गया। इसके पहले सीनियर अंडर आफिसर मनीष तिवारी एवं अंडर आफिसर राहुल कुमार,आकर्षण गुप्ता तथा शिवम् कुमार ने एनसीसी कैडेट्स को पढ़ाई से लेकर एकता एवं अनुशासन सिखाया।
प्रो विनीता कुमारी ने बताया कि रैंक सेरेमनी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसे इन कैडेट्स ने देश भक्ति की भावना के साथ अच्छे से निभाया है और आगे भी निभायेंगे। सभी कैडेट्स को ढेर सारी शुभकामनाएं।इसी के साथ हर घर तिरंगा अभियान को लेकर प्रो विनीता ने सभी एनसीसी कैडेट्स को तिरंगा झंडा दिया और अपने अपने घरों पर फहराने का आह्वान किया।
इसी के साथ देवरी गिरिडीह के भारत माता के लाल शहीद अजय कुमार राय जी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मौके पर 40 की संख्या में एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।