Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबर

गादी श्रीरामपुर में संचालित मेमर्स नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री में छापेमारी कर पुलिस ने चार क्वार्टज पत्थर लोड ट्रैक्टर को जब्त किया है।

गादी श्रीरामपुर में संचालित मेमर्स नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री में छापेमारी कर पुलिस ने चार क्वार्टज पत्थर लोड ट्रैक्टर को जब्त किया है।

 

गादी श्रीरामपुर में संचालित मेमर्स नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री में छापेमारी कर पुलिस ने चार क्वार्टज पत्थर लोड ट्रैक्टर को जब्त किया है।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: पुराना पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया की मुफसिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर में संचालित मेमर्स नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री में छापेमारी कर पुलिस ने चार क्वार्टज पत्थर लोड ट्रैक्टर को जब्त किया है। इसमें शामिल ट्रैक्टर मालिक ओर चालक कुल चार लोगों की गिरफ्तारी भी की गई। गिरफ्तार अभियुक्त में छेदिया कोल्ह, झारखंडी साव, मुकेश कोल्ह, बबन राय सभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काल्हामांझो हेठपहरी निवासी शामिल हैं। एसडीपीओ ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 12 सितंबर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गादी श्रीरामपुर में संचालित मेमर्स नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री द्वारा जंगल से अवैध रूप से सफ़ेद क्वार्टज पत्थर का उत्खनन कर व्यापार किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस ने माइनिंग टीम के साथ मेमर्स नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री में छापेमारी की इस क्रम में फैक्ट्री के बाहर तीन ट्रैक्टर जिसमें करीब 200 करके सीएफटी सफ़ेद क्वार्टज पत्थर लोड था उसे जप्त किया गया। वही एक ट्रैक्टर को फैक्ट्री के अंदर से पकड़ा गया इसमें शामिल ट्रैक्टर मालिक और तीन चालक को भी गिरफ्तार किया गया। एस.डी.पी.ओ श्री सिंह ने बताया कि पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर डंप किए गए करीब 1200 सीएफटी सफेद क्वार्टज पत्थर भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी की सूचना मिलते ही फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया। फैक्ट्री मालिक एवं अन्य शामिल अभियुक्त के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है। वहीं एस.डी.पी.ओ श्री सिंह ने बताया कि प्राप्त सूचना के बाद कल लगभग 8:00 बजे की रात सिहोडीह आमबगान से श्मशान घाट जाने वाली सड़क में एक बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।

इस क्रम में ट्रैक्टर चालक मोतीलेदा निवासी शंकर पण्डित एवं मालिक कोल्हासिंघा निवासी परमेश्वर वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन के खिलाफ पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button