गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने शुक्रवार को जुडको के अधिकारियों और उप नगर आयुक्त के साथ बैठक
गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने शुक्रवार को जुडको के अधिकारियों और उप नगर आयुक्त के साथ बैठक
गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने शुक्रवार को जुडको के अधिकारियों और उप नगर आयुक्त के साथ बैठक
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: नया परिसदन भवन में गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने शुक्रवार को जुडको के अधिकारियों और उप नगर आयुक्त के साथ बैठक कर खंडोली वाटर ट्रीटमेंट पर चर्चा की। बैठक में उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी जुडको के अधिकारी और निगम कर्मी मौजूद थे। इस दौरान खंडोली वाटर प्लांट में और डैम के गाद की साफ सफाई समेत वाटर सप्लाई को लेकर होने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान विधायक सरफराज अहमद ने बताया कि खंडोली वाटर ट्रीटमेंट समेत साफ-सफाई का मुद्दा सदर विधायक ने विधानसभा में उठाया था जिसके बाद इसके समाधान हेतु प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति को भेज दिया गया उस समिति के झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष होने के नाते हमने रांची में इस समस्या पर बैठक किया इसके बाद आज गिरिडीह में जुड़को कंपनी है जो नगर विकास मंत्रालय के अंतर्गत आता है और खंडोली डैम से जो पानी सप्लाई होता है उसका टेंडर लेकर उसने साईं कंट्रक्शन को दिया है।
बताया गया कि जुङको के मुझे अधिकारी नहीं रहने के कारण पूरे बिंदुओं पर चर्चा नहीं हो सकी। 4 मई को पुनः बैठकर खंडोली वाटर सप्लाई को लेकर बैठक की जाएगी उन्होंने बताया कि खंडोली वाटर प्लांट जल संसाधन विभाग के अंतर्गत है। हम प्लांट के और डैम के साफ-सफाई को लेकर इस विभाग से बात करेंगे।