गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने बाबा जी कुटिया मोड़ से पपरवाताड़ तक साडे 13 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 6 किलोमीटर सड़क का किया शिलान्यास
गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने बाबा जी कुटिया मोड़ से पपरवाताड़ तक साडे 13 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 6 किलोमीटर सड़क का किया शिलान्यास
गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने बाबा जी कुटिया मोड़ से पपरवाताड़ तक साडे 13 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 6 किलोमीटर सड़क का किया शिलान्यास
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: गांडेय प्रखंड अंतर्गत नरेंद्रपुर के पास सोमवार को गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने बाबा जी कुटिया मोड़ से पपरवाटांड़ तक साढ़े 13 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 6 किलोमीटर रोड का शिलान्यास किया। मौके पर कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अनवर अंसारी महेशलुंडी मुखिया शिवनाथ साव करहरबारी मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी कामेश्वर पासवान सुरेश मंडल निजामुद्दीन अंसारी छक्कु साव, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ जेईई संवेदक मौजूद थे। पथ प्रमंडल गिरिडीह के अंतर्गत इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा।बाबा जी कुटिया मोड़ से होते हुए नरेंद्रपुर ओपन कास्ट माइंस पपरवाटांड़ तक सड़क का निर्माण होगा। जिससे कई प्रखंडों के लोगों को जिला मुख्यालय आने में सुविधा होगी। वहीं जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। इस बाबत विधायक सरफराज अहमद ने बताया कि आरसीडी विभाग की ओर से इस सड़क का निर्माण होगा। बताया कि आरसीडी विभाग के मंत्री खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन है उन्होंने ही जिले वासियों के दिक्कतों को देखते हुए सड़क निर्माण की अनुमति दी। उन्होंने कहा कि लोगों को अब जिला कार्यालय आने में सहूलियत होगी उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सड़क निर्माण के समय मजबूती से सड़क निर्माण कराने का काम करें। ताकि लंबे समय तक सड़कों पर आवागमन हो और लोगों को कोई परेशानी ना हो।
सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने बताया कि इस सड़क के निर्माण होने से कोडरमा लोकसभा के अलावे कई प्रखंडों के लोगों को आने जाने में सहूलियत होगी साथ ही ट्रैफिक से भी जनता को निजात मिलेगी उन्होंने कहा कि काफी चौड़ी सड़क का निर्माण होगी जिससे बड़े भारी वाहन भी आसानी से आवागमन कर पाएंगे।