गरीब असहायों को घर घर पहुंच कर खाद्य सामग्री मुहैया करा रहा है डिवाइन पब्लिक स्कूल परिवार।
बरकट्ठा संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा : हज़ारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड में गरीब असहाय के बीच डिवाइन पब्लिक स्कूल परिवार की तरह से आटा का वितरण किया गया है।
उन्होंने बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत के आडवार में आंध्रप्रदेश से आये मजदूरों के द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय के निकट लगाये गए झोपड़ी में पहुंच कर 50 परिवार के लोगों को 5 5 किलो का आटा का पैकेट दिया गया।
बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत मुखिया मुंशी पासवान बरकट्ठा उतरी मुखिया बसंत साव बीडीओ कृतिबला लकडा सीओ निर्मल सोरेन सीआई फिरोज अख्तर की उपस्थिति में गरीबों के बीच वितरण किया गया। वहीं पंचायत चेचकपी मुखिया रीता सिंह के समक्ष वितरण किया गया।प्रखंड के चौथा बभनी, सौंढा खाप,पिपराही,केवालु, कोहरकला,बरकट्ठा डीह,परबता समेत अन्य गांवों में आटा का पैकेट दिया गया है। डिवाइन पब्लिक स्कूल के निर्देशक आई पी भारती ने उपस्थित सभी लोगों को कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी लॉकडाउन का पालन करें । तथा बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलें। घर पर रहें सुरक्षित रहें।
इस मौके पर शिक्षक रामकिसुन प्रसाद भुनेश्वर सिंह बिनोद कुमार रामलखन यादव तिलक राम चन्दन कुमार कामेश्वर प्रसाद राजेश सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।