गरीबों की हित में काम कर रही है हेमंत सरकार : शंभूलाल यादव
गरीबों की हित में काम कर रही है हेमंत सरकार : शंभूलाल यादव
गरीबों की हित में काम कर रही है हेमंत सरकार — शंभूलाल यादव
संवाददाता :ईश्वर यादव
हजारीबाग/बरकट्ठा:– झारखंड सरकार गरीबों की हित में काम कर रही है। कई कल्याणकारी योजनाएं सरकार के द्वारा संचालित किया जा रहा है। उक्त बातें झामुमो जिलाध्यक्ष शंभुलाल यादव ने प्रखंड के कोनहारा कला में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने हेमंत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत में 3 नवंबर को आयोजित होने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर में शामिल होकर मुख्यमंत्री पशुधन विकास, सर्वजन पेंशन, हरा राशन कार्ड, सावित्री फुले किशोरी समृद्धि, फूलो झानो आशीर्वाद, कंबल वितरण आदि योजनाओं का लाभ उठाएं। झामुमो की हेमंत सरकार लोगों की आकांक्षाओं और जरूरतों को ध्यान में रखकर आपके दरवाजे पर आ रही है। मौके पर हरा कार्ड धारकों ने सितंबर माह में राशन नहीं मिलने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि सितंबर माह और अक्टूबर दोनों माह का राशन तीस अक्टूबर तक लाभुकों को मिल जाएगा। वहीं झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष सह जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने प्रखंड के ग्रामीणों से झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अब्बास अंसारी एवं संचालन मौलाना अब्दुल क्यूम ने किया। कार्यक्रम में समाजसेवी झामुमो नेता यासीन खान, झामुमो जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता, दशरथ यादव, उपमुखिया प्रतिनिधि रहमत अंसारी, इम्तियाज भारती, अब्दुल हफीज, कासिम अंसारी, जहूर अंसारी,मो मंसूर शाह कादरी,सहजाद अंसारी समेत आदि ग्रामीण उपस्थित थे।