खोह संकुल अंतर्गत आने वाले सभी 26 विद्यालयों की संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता
खोह संकुल अंतर्गत आने वाले सभी 26 विद्यालयों की संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता
खोह संकुल अंतर्गत आने वाले सभी 26 विद्यालयों की संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता
चित्रकूट: खोह संकुल अंतर्गत आने वाले सभी 26 विद्यालयों की संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा के प्रांगण में संपन्न हुई जिसमें विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता मेंन्याय पंचायत के 26 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि रमेश चंद्र पटेल खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय तथा अतुल दत्त तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी चित्रकूट के साथ ग्राम प्रधान कोलगदहिया प्रेम नारायण सिंह पत्रकार संजय साहू ने प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया ।इसके पश्चात बच्चों की बाल कीड़ा प्रतियोगिता आरंभ हुई जिसमें 50 मीटर 100 मीटर 200 मी प्राथमिक स्तर बालक बालिका पूर्व माध्यमिक स्तर बालक बालिका कबड्डी खो खो योग जिमनास्टिक जूडो गोला फेंक डिस्कस फेक लंबी कूद ऊंची कूद प्रतियोगिताएं सकुशल संपन्न हुई जिसमें कबड्डी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनाडी द्वितीय पूर्व माध्यमिक बालिका कछारपुरवा, खो खो में पूर्व माध्यमिक कोलगदहिया प्रथम 50 मीटर दौड़ में अंकित राकेश विपिन 200 बालिका में संध्या प्रज्ञा बालिकाओं ने स्थान प्राप्त किया । समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार एवं सभासद शंकर प्रसाद यादव राजेश कुमार सिंह सभासद, रजनीश कुमार यादव पत्रकार उपस्थित रहे जिन्होंने अपने कर कमलों से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को तथा समस्त प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया तथा कहा कि जो बच्चे इस बार स्थान नहीं ला पाए हैं वह प्रयास करें कि अगली बार स्थान लाएं जो प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं उनको बहुत-बहुत बधाई दिया।
अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी विशेष ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर क्रीड़ा प्रभारी विद्यासागर सिंह ,नोडल शिक्षक इंद्रेश कुमार श्रीवास्तव अभिषेक कुमार केसरवानी चंद्रप्रकाश तिवारी जगदीश सिंह तोमर अशर्फी लाल सिंह राजेंद्र प्रसाद शर्मा अतीक अहमद महेंद्र प्रताप सिंह महेंद्र सिंह सहित सुशीला पांडेय रंजना चंदेल ममता देवी दीपा देवी गरिमा सिंह सियाराम सिंह गीतांजलि देवी प्रियंका द्विवेदी सहित संकुल खोह के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
विजय त्रिवेदी चित्रकूट