Breaking Newsखेलझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है , मुनिया देवी

खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है , मुनिया देवी

खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है , मुनिया देवी

गिरीडीह, मनोज कुमार।

 गिरीडीह: मुनिया देवी मोस्ट चैंपियन लीग 2023 सीजन 2 का जमुआ प्रखंड अंतर्गत नवडीहा पंचायत के बरोटांड के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन युवा समाज सेवी मनीष कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुनिया देवी अध्यक्ष जिला परिषद गिरिडीह विशिष्ट अतिथि जमुआ के माननीय विधायक श्री केदार हाजरा, भाजपा के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ,जिला परिषद सदस्य संजय हाजरा ,जिप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा, जिप सदस्य पिंकी वर्मा ,जिप सदस्य विमल सिंह ने संयुक्त रूप से विधिवत रीबन खींच कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन काफी भव्य तरीके से किया गया जिसमें रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़ा गया। पटाखे की तड़बडड़ाह से पूरा वातावरण गुंजमान हो उठा ।

साथ ही राष्ट्रीय गान के साथ टूर्नामेंट का शुरुआत किया गया । आज टूर्नामेंट में सबसे पहले दो टीमों ने भाग लिया फ्रेंड्स क्लब गम्हरिया जमुआ एवं बजरंग क्लब परगोडीह के बीच मुकाबला हुआ जिसमें गम्हरिया टीम 21 रन से मैच में जीत दर्ज कर अपने पक्ष में कर लिया। अपने संबोधन में जिप अध्यक्ष श्रीमती मुनिया देवी ने कहा की खेल आज के युवावर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि खेल से ही शारीरिक मानसिक विकास के साथ नशा से मुक्त रह सकते हैं जिससे हमारा समाज स्वस्थ और सुदृढ़ होगा माननीय विधायक श्री केदार हाजरा ने कहा स्वस्थ और मजबूत समाज ही बेहतर प्रदर्शन कर सकता है इसलिए खेल हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है इसको बेहतर बनाने के लिए खेल की भावना से खेल खेला जाना चाहिए भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा खेल में प्रतिस्पर्धा होना ही चाहिए इससे खेल के प्रति जागरूकता बढ़ती है जिप सदस्य संजय हाजरा ने कहा इस टूर्नामेंट से छुपे हुए प्रतिभा का जागृत होगा ।

आज के टूर्नामेंट में मुख्य रूप से कुलेश्वर वर्मा उर्फ उर्फ मृगांक कुमार प्रोफेसर अर्जुन प्रसाद वर्मा , सांसद प्रतिनिधि अनुमंडल ,श्री विमल सिंह जिला परिषद सदस्य ,श्री महेंद्र वर्मा पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि , इंद्रलाल वर्मा सांसद प्रतिनिधि बेंगाबाद, मिथिलेश सिंह मोहन सिंह समाज सेवी शिव बालक शर्मा ,राजेश वर्मा , सोनू मोदी ,अरविंद यादव दशरथ दास मुखिया , जानकी महतो पंचायत समिति, जगदीश महतो पंचायत समिति , ओमप्रकाश महतो बीस सूत्री सदस्य, दिगंबर प्रसाद दिवाकर सुनील पंडित रमेश यादव अशोक साहू साहू सीताराम राय पप्पू वर्मा डॉक्टर प्रसाधी पंडित डॉक्टर धनेश्वर वर्मा सांसद प्रतिनिधि, इस टूर्नामेंट को सफ़ल बनाने में बसन्त वर्मा, रितेश वर्मा, उपेंद्र वर्मा, मंटू वर्मा प्रकाश कुमार वर्मा दीपक प्रजापति मनीष कुमार का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। आज टूर्नामेंट में हजारों की संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button