खेल से मस्तिष्क और बुद्धि का तीव्र से विकास होता है
खेल से मस्तिष्क और बुद्धि का तीव्र से विकास होता है
खेल से मस्तिष्क और बुद्धि का तीव्र से विकास होता है
धनबाद:मलय गोप
धनबाद: खेल से मस्तिष्क और बुद्धि का तीव्र से विकास होता है हर समय पढ़ते रहने से तनाव भी हावी होने लगता है ऐसे में खेलकूद ही उसे तनाव मुक्त करती है खेलों के माध्यम से हम अपनी गलतियों तथा मजबूत पक्ष को भी समझने लगते हैं तथा धीरे-धीरे उनमें सुधार की कोशिश भी करता है उनका यह गुण शिक्षा भी बेहद कारगर साबित होता है उक्त बातें मध्य विद्यालय Egarkund निरसा -3 जे के छात्र-छात्राओं के द्वारा आयोजित खेलों झारखंड कार्यक्रम के दौरान
Egarkunfदक्षिण पंचायत के मुखिया अजय कुमार राम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कही! विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहां की खेलों के द्वारा छात्रों में अनुशासन तथा सहयोग की भावना बढ़ती है यह दोनों छात्रों की पढ़ाई में सहयोग देते हैं खेलों के द्वारा जीवन में परिश्रमी बनने का भाव उत्पन्न होता है जिससे छात्र खूब परिश्रम करके पढ़ाई में जीत पाएंगे उन्होंने कहा कि राज्य परियोजना निदेशक क्या आदेशानुसार विद्यालय स्तर पर 11 एवं 12 नवंबर 2022 को कार्यक्रम किया जाना है प्रखंड स्तर पर 17 एवं 18 नवंबर 2022 को खेलो झारखंड कार्यक्रम आयोजित होगी। विद्यालय में कक्षा 1 से 5तक के छात्र/ छात्रा 50 मीटर दौड़, बोरा दौड, म्यूजिकल चेयर जिलेबी/ बिस्कुट दौडआदि में सम्मिलित हुए कक्षा 6 से कक्षा अष्टम तक के छात्र-छात्राएं 100 मीटर ,200 मीटर, 400 मीटर ,600 मीटर दौड,लंबी कूद ऊंची कूद, गोला फेक, चक्का फेंक ,फुटबॉल प्रतियोगिता आदि का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया। कक्षा प्रथम से के 50 मीटर दौड़ में आशीष बाउरीएवं नीलम कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की कक्षा द्वितीय के बालक समूह में चेतन बॉउरीतथा बालिका समूह में शोभा बॉउरीप्रथम स्थान प्राप्त किए कक्षा 3 के बालक समूह लखन
कुमार तथा बालिका समूह में खुशी वाली बाउड़ी प्रथम स्थान प्राप्त किए कक्षा 6के बालक समूह 100 मीटर के दौर में सौरव कुमार तथा बालिका समूह में वंदना बॉउरीप्रथम स्थान प्राप्त किए कक्षा सप्तम के बालक समूह में प्रथम स्थान विवेक बॉउरी तथा बालिका समूह में अंजली कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया खेल का प्रारंभ अज्ञात संरक्षण के मुखिया अजय कुमार राम वार्ड सदस्य अनीता बॉउरी वार्ड सदस्य हेमलाल बॉउरीके द्वारा फुटबॉल किक मारकर प्रारंभ की गई इस कार्यक्रम में मारुति बाउरी जमुना बाउरी राजेश बाउरी विधानमंडल कुमारी सोना दास प्रमोद राव चंदना बाउरी अपर्णा बॉउरीआदि उपस्थित थे