खेल महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में गतिविधियों का आयोजन ।
खेल महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में गतिविधियों का आयोजन ।
खेल महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में गतिविधियों का आयोजन ।
संवाददाता:ईश्वर यादव
हजारीबाग/बरकट्ठा:- विभागीय आदेशानुसार प्रखंड अंतर्गत विभिन्न सरकारी विद्यालयों में खेल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदित हो कि उक्त कार्यक्रम दिनांक 26 से 29 अगस्त तक विद्यालयों में किया जाना है, जिसमें खेलकूद के साथ निबंध, लेखन,चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करना शामिल है। कार्यक्रम आयोजन को लेकर बीईईओ किशोर कुमार ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत सभी प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खेल महोत्सव कार्यक्रम
आयोजित है। कहा कि प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय में दौड़ ,लंबी कूद ,ऊंची कूद, जैवलिन फेंक, गोला फेंक, जूडो कराटे ,क्रिकेट, फुटबॉल ,खो खो, कबड्डी यादि प्रतियोगिता आयोजित है ।इस निमित्त प्रखंडाधीन सभी प्रधानाध्यापकों, विद्यालय अध्यक्षों तथा बीआरपी /सीआरपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रधानाध्यापक मोहम्मद रियाजउद्दीन ने बताया कि प्रतियोगिता में सफल बच्चों को विशेष अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। अजप्ता प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होते हैं तथा बच्चों में अनुशासन की भावना पनपती है ।कार्यक्रम का आयोजन मध्य विद्यालय बरकट्ठा ,कन्या मध्य विद्यालय बरकट्ठा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदगढ़, यू एम एस वरवॉ, यूएमएस जतघघरा एनपीएस झंडवाटॉड़,एनपीएस गंगटियाही समेत अन्य विद्यालयों में किया गया।