खेल के मैदान से विधायक ने चाचा को दी चुनौती, कहा बिजली बिल माफ हुआ तो राजनीति से लेंगे सन्यास
संवाददाता बरकट्ठा
संवाददाता बरकट्ठा :- बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों वर्तमान विधायक अमित कुमार यादव और पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव यानि चाचा भतीजे का एक दुसरे पर कटाक्ष लोगों की पहली पसंद बन गई है। बिते दिनों बरकट्ठा प्रखंड के मेरमगड्डा में बिजली समस्या को लेकर लोग पूर्व विधायक से मिले पूर्व विधायक ने मेरमगड्डा पहुंच डुगडुगी बजा कर आंदोलन कि चेतावनी देते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों से खराब ट्रांसफार्मर को अतिशीघ्र बदलने,कोरोनाकाल में दो वर्षों का बिजली बिल माफ करने, और लोगों पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की बात कही साथ ही वर्तमान विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता समस्या से त्रस्त है। और विधायक खेला में लगे हुए हैं। वहीं दो सितंबर को स्वतंत्र नव युवक संघ द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक अमित कुमार यादव ने कटाक्ष का उतर देते हुए कहा कि चाचा खेला तो होबे और बिजली माफ करा दिया तो राजनीति से सन्यास ले लेंगे जो लोगों के बीच काफी चर्चा है। वहीं विधायक ने कहा कि बिजली बिल का मुद्दा मैं और बगोदर विधायक विनोद सिंह ने विधानसभा में उठाया उसी का देन है कि सरकार लोगों का बिजली बिल सूद का पैसा में कटौती की है। पूर्व विधायक लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। केंद्र शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ मंच साझा करने को लेकर विधायक ने कहा कि मैं भाजपा मंत्री के साथ बैठा हुं। तो मुझे भाजपाई नहीं समझें जनता ने मुझे निर्दलीय विधायक के रूप में चुना है। जनता का मान सम्मान बनाए रखना मेरा कर्तव्य है।