Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

खुशखबरी 946 पदों पर होगी झारखंड में दरोगा की बहाली  

खुशखबरी 946 पदों पर होगी झारखंड में दरोगा की बहाली  

खुशखबरी 946 पदों पर होगी झारखंड में दरोगा की बहाली  

रांची: कुंवर यादव 

झारखंड : झारखंड में 4 साल बाद 946 दरोगा की होगी सीधी नियुक्ति . पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को इसकी अधियाचना भेजी गई । इसमें कहा है कि यह अधियाचना दरोगा की भर्ती के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग जेएसएससी को भेजी जाए । आपको बता दें कि अधियाचना के मुताबिक 596 की भर्ती रेगुलर नियुक्ति के आधार पर की जाएगी । इसके लिए रोस्टर क्लीयरेंस भी हो चुका है . इसके अलावा जिला इकाइयों में बैकलॉग की 350 रिक्तियां हैं । अगर देखा जाए तो याद दोनों मिलाकर कुल 946 पद पर बहाली होगी । जानकारी हो कि इसके अलावे सार्जेंट प्रारक्ष अवर निरीक्षक ) के खाली पड़े 29 पदों पर भी बहाली होगी . आपको यह भी बता दें कि सार्जेंट की कुल 100 पद स्वीकृति है इनमें से 71 कार्यरत है । गौरतलब है कि राज्य में कुल अब तक सिर्फ दो बार ही दरोगा की सीधा नियुक्ति हुई है . जो वर्ष 2012 में 384 और 2018 में 2580 दरोगा की बहाली हुई थी । इनमें स्पेशल ब्रांच के 480 दरोगा भी शामिल है ।

 

दरोगा की तैयारी कर रहे सभी छात्रों के लिए खुशखबरी जाने क्या 

फिलहाल आपको बताते चलें कि जो दरोगा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह खुशखबरी है . मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कुल 946 दरोगा की नियुक्ति की जाएगी इसके लिए जल्द ही विज्ञापन निकालने की तैयारी की जा रही है इसलिए आप निराशा ना हो तैयारी करें और विज्ञापन निकलने के बाद सभी योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button