Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर केंद्र सरकार गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों पर कर रही हैं अत्याचार:–राम कुमार

खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर केंद्र सरकार गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों पर कर रही हैं अत्याचार:–राम कुमार

खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर केंद्र सरकार गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों पर कर रही हैं अत्याचार:–राम कुमार


कोडरमा:जयनगर प्रखंड निवासी युवा समाजसेवी व सुपर हेल्थ हीरो के नाम से प्रसिद्ध राम कुमार ने खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगने पर जताई विरोध।।
राम कुमार ने कहा कीआज रसोई की गैस से लेकर खाने वाले समानों की बढ़ती मंहगाई ने गरीबों की कमर तोड़ रखीं है।। आज से चावल, दाल गेहूं,दूध,दही, घी, पनीर से लेकर पढ़ाई लिखाई में प्रयोग आने वाले पेंसिल रबर, कॉपी आदि पर जीएसटी लगाकर इन सभी चीजों को महंगी कर दी गई हैं।


इतनी ही नहीं ये सरकार तो शवगृह में और शमसान घाट पर भी जीएसटी लेंगी।।
मानों तो अब मरने के बाद भी टैक्स देने होंगे।।
आज देश में गरीब और मध्यम वर्गीय लोग बेरोजगारी से तबाह होकर त्राहिमाम हैं तो ये तानाशाही केंद्र सरकार लोगों से खाना छीन भूखे मारना चाह रही हैं।।
वहीं केंद्र सरकार न शिक्षा व्यवस्था को मजबूत कर पा रही हैं और न ही स्वास्थय व्यवस्था को लोग ईलाज के अभाव में मर रहें हैं, तो वहीं लोग सरकारी विद्यालयों अच्छी शिक्षा व्यवस्था को न देखकर हजारों रूपए महीने खर्च कर देते हैं निजी विद्यालयों मे l

Related Articles

Back to top button