Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

खरीदी गई जमीन को फिर से गलत कागज बनाकर बेचने का आरोप लगाया है।

खरीदी गई जमीन को फिर से गलत कागज बनाकर बेचने का आरोप लगाया है।

खरीदी गई जमीन को फिर से गलत कागज बनाकर बेचने का आरोप लगाया है।

गिरीडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह: कमरजीत सिंह उर्फ रोहन सिंह ने शुक्रवार को नया परिषद भवन में प्रेस वार्ता कर उनके द्वारा खरीदी गई जमीन को फिर से गलत कागज बनाकर बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि रजिस्टार की मिलीभगत से मेरे द्वारा खरीदी गई जमीन को फिर से भूमाफियाओं द्वारा गलत पेपर बनाकर बेचने का प्रयास किया है। कमरजीत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मौजा पांडेडीह में खाता संख्या 14 प्लॉट संख्या 93,94 कुल रकवा 30 डिसमिल वर्ष 2021-22 में बिरसी देवी के वंशज प्रदीप केसरी दिलीप केसरी मनोज केसरी और विजय प्रसाद केसरी से खरीदा था। खरीदने के बाद उक्त जमीन का दाखिल खारिज करवाकर पंजी 2 में दर्ज हो चुका है और उक्त 30 डिसमिल जमीन का ऑनलाइन रसीद भी निर्गत हो रहा है उन्होंने बताया कि अब वहां कुछ भी रखवा नहीं बचा है लेकिन अशोक केसरी दीनानाथ केसरी प्रभु केसरी राजेश केसरी उसी 30 डिसमिल जमीन का फर्जी कागज बनाकर गिरिडीह के रजिस्टार की मिली भगत से शिवम कुमार श्रीवास्तव और सुमित लाल चौरसिया को बेचने का काम किया है। उन्होंने बताया कि ये दोनों उसी जमीन के मोटेशन के लिए अंचल कार्यालय पहुंचे जहां दाखिल खारिज करने से सीओ ने मना कर दिया है।

उन्होंने रजिस्टार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रजिस्टार ने जमीन की जांच पड़ताल तक नहीं किए। छोटू रजक ने बताया कि रजिस्टार नियम को ताक पर रखते हुए भूमाफियाओं के साथ मिलकर गलत तरीके से जमीन बेचवाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त को कल ही आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई जाएगी और रजिस्टार पर कानूनी कार्रवाई की मांग की चाहिए। प्रेस वार्ता में मोहन स्वर्णकार भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button