Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरदेशराजनीति

खबर क्या चली तुरंत हुआ असर,जिलाधिकारी ने दिया लिखित आदेश

दबंगों के हौसले हुए पस्त राजस्व की बड़ी हानि होने से बची

  • खबर क्या चली तुरंत हुआ असर,जिलाधिकारी ने दिया लिखित आदेश

दबंगों के हौसले हुए पस्त राजस्व की बड़ी हानि होने से बची

 

यूपी/ फतेहपुर: सत्ता की ठाठ बाट से सजे शाशन को नज़र अंदाज़ करके जिस तरह से दबंग सरकारी भूमि ग्राम समाज ,ऊसर ,खेल का मैदान वन विभाग एवं तालाबी नबंर पर कब्जेदारी में लगे है। उससे कही न कही जिले में जंगलराज जैसा प्रदर्शन कहना बेजा नही होगा ।

प्रदेश के ला एन्ड ऑर्डर पर सख्त ईमानदार मुख्यमंत्री के ख़ौफ़ से बेखबर माफिया के कारनामों पर जिस तरह से खबरें चलाई जा रही । उससे प्रशाशन नींद से जागा और हरकत में आया। जिससे राजस्व का बड़ा नुकसान होने से बच गया ।

पिछले दिनों ग्राम सभा बरोहां परगना – अयाह शाह विकास खण्ड बहुवा जिला फतेहपुर से ग्रमीणों ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र द्वारा शिकायत की गई कि गांव के ही कुछ लोग खलिहान की सुरक्षित भूमि गाटा संख्या 119 पर बिना प्रधान की अनुमति के हरे पौधे काटकर नियम विरुद्ध पंचायत भवन का निर्माण कर रहें ।

 

जिसके चलते समाजिक अपमान से पीड़ित प्रधान व ग्रामीणों की कहीं भी सुनवाई नही हो रही है

प्रकरण को संज्ञान में टीम द्वारा मौक़े पर जाकर देखा गया तो कार्य चल रहा था जिसकी वीडियो पर निर्माण होते खबर चलाई गयी। ख़बर चलते ही जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण को संग्यान में लेकर सम्बंधित कर्मचारियों को मोके पर भेजा जाना सराहनीय रहा

वही लेखपाल द्वारा सम्बंधित मामले से जुड़े आरोपियों के घर जाकर सूचित करना कि यदि दोबारा कार्य चल तो कार्यवाही तय हो जाएगी। वही जिलाधिकारी ने संबंधित सुरक्षा अधिकारी आर आई व एस ओ ललौली को लिखित रुप से आदेशित किया कि किसी भी तरह खलिहान की भूमि पर अवैध अतिक्रमण न हो

जिलाधिकारी के लिखित आदेश पर राजस्व का बड़ा नुकसान होने से रुका वही पीड़ित प्रधान व ग्रामीणों के चेहरो पर न्याय मिलने से ख़ुशी के प्रभाव देखे गए

फतेहपुर:  विजय त्रिवेदी

Related Articles

Back to top button