Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा देने के लिए बरही 20 सूत्री अध्यक्ष एवं पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि के द्वारा दिया गया मांग पत्र

क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा देने के लिए बरही 20 सूत्री अध्यक्ष एवं पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि के द्वारा दिया गया मांग पत्र

क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा देने के लिए बरही 20 सूत्री अध्यक्ष एवं पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि के द्वारा दिया गया मांग पत्र

बरही संवाददाता शोएब अख्तर

हजारीबाग/बरही: प्रखण्ड के 20 सूत्री अध्यक्ष के नेतृत्व में झारखंड सरकार कृषि पशुपालन सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख को कृषि कार्य को बढ़ावा देने हेतु बरही विधान सभा में हरेक पंचायत में तालाब, चेक डेम, आहरा-पोखर निर्माण के लिए एक लिखित रूप में माँग पत्र सौंपा गया। मंत्री से वार्तालाप में 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा ने कहा की हमारे क्षेत्र में सिंचाई की कोई सुविधा नहीं है जिससे क्षेत्र के किसानों को काफी परेशानी हो रही है। इसलिए हरेक पंचायत में चेक डैम ,तलब का निर्माण कार्य कराया जाये। वहीं अल्पसख्यक कल्याण समिति सह पूर्व जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि मो0 कैयूम ने कहा की बरही प्रखंड में तिलैया डैम है उसे नहर के माध्यम से विजैया पंचायत , डपोक पंचायत, मलकोको पंचायत एवं भंडारों पंचायत

तक पानी सिंचाई की व्यवस्था किया जाए ताकि किसानों को लाभ मिल सके एवं पड़रिया मालकोको ,डापोक गरजामु नदी में जगह – जगह – चेक डैम का निर्माण किया जाए। इस कार्यक्रम मे बरह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मो0 कैयूम, सामाजिक कार्यकर्ता मो0 अख्तर , मुरसिद अंसारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button