Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने शॉपिंग काम्प्लेक्स व सिलाई स्कूल का भी किया गया उद्घाटन

एनटीपीसी टंडवा का भी किया दौरा, कार्य प्रगति की हुई समीक्षा

क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने किया एनटीपीसी टंडवा का दौरा, कार्य प्रगति की हुई समीक्षा

शॉपिंग काम्प्लेक्स व सिलाई स्कूल का भी किया गया उद्घाटन

हजारीबाग/चतरा : एनटीपीसी परियोजना क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पार्थ मजुमदार ने किया। जिसपर शनिवार को एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि परियोजना के परिचालन में दक्षता, सुरक्षा प्रोटोकॉल, पर्यावरणीय पहल, सामुदायिक सहभागिता समेत अन्य मानकों को लेकर गहन समीक्षा की गई। पश्चात् तमाम मानकों में एनटीपीसी स्थानीय प्रबंधन द्वारा खरा उतरने पर निदेशक ने जीजीएम तेजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व व पूरी टीम को बधाई दिया। दूसरी ओर परियोजना परिसर के अंदर निर्मित शॉपिंग काम्प्लेक्स मधुवन का भी बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर मौजूद श्री मजुमदार ने विधिवत उद्घाटन किया। बताया गया कि अधिकारियों व कामगारों के दैनिक जीवन में खरीददारी करने योग्य तमाम आवश्यक चीजें काम्प्लेक्स में मौजूद हैं । विधिवत पूजार्चना प्रकाश पाठक द्वारा संपन्न कराई गई। दूसरी ओर,सीएसआर के तहत विस्थापित-प्रभावित परिवारों के कौशल विकास से स्व -रोजगार सृजन कर उनके आर्थिक उन्नति करने के उद्देश्य से सीएसआर के तहत सिलाई सेंटर खोला गया है। जहां उद्घाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद श्रीमती मजूमदार ने बताया कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। बताया गया कि वर्तमान में 15 महिलाओं को 9 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में उत्कृष्ट डिजाइनों का सिलाई-बुनाई सिखाया जाएगा।

इस मौके पर वसुंधरा लेडिज क्लब अध्यक्षा महुआ मजूमदार, मीना गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक अभिषेक आनंद, सीएसआर कार्यकारी अधिकारी एन.ए.शिपो, कार्पोरेट संचार कार्यकारी अधिकारी मोहिनी कुमारी, फेलिक्स प्रफुल्ल तिर्की समेत गाडिलौंग,टंडवा व राहम पंचायत के मुखिया, परियोजना के जीएम,एजीएम समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button