Breaking Newsअपराधचुनावझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

कोलकत्ता और जमशेदपुर की बेटी के हजारीबाग के छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च, सरकार से कड़ी करवाई की मांग

कोलकत्ता और जमशेदपुर की बेटी के हजारीबाग के छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च, सरकार से कड़ी करवाई की मांग

 

कोलकत्ता और जमशेदपुर की बेटी के हजारीबाग के छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च, सरकार से कड़ी करवाई की मांग

हजारीबाग: जमशेदपुर में 3 वर्षीय बच्ची से हुए दुष्कर्म और कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर की घटना के बाद पूरे देश भर में जन आक्रोश की भावना पैदा हो चुकी है. इसके विरोध में हजारीबाग सैंकड़ो छात्रों के द्वारा कैंडल मार्च का निकाला गया। हाथों में जलती हुई कैंडल लेकर लोग गांधी मैदान से लेकर डिस्ट्रिक्ट मोड पहुंचे. शहर के 500 से अधिक युवाओं और युवतियों ने भाग लिया था।

 

कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां और तख्तियां लेकर इन घटनाओं की कड़ी निंदा की और सभी ने एक सुर में दोषियों के लिए सख्त सजा की मांग की।

कैंडल मार्च में शामिल युवाओं ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को झकझोर देती हैं, और अब समय आ गया है कि समाज के सभी वर्गों को मिलकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि महिला सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाना चाहिए, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

Related Articles

Back to top button