कोरोना संक्रमण को लेकर उपायुक्त ने की 108 एंबुलेंस,ममता वाहन के चालको और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश|
खबर 24 न्यूज़ , संवाददाता
हजारीबाग: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम के लिए उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को स्थानीय सूचना भवन में 108 एंबुलेंस और ममता वाहन के चालको और सर्विस प्रोवाइडर के लोगों के साथ बैठक की | बैठक में उपायुक्त ने कहा कि हजारीबाग में सर्वाधिक क्वारंटाइन केंद्र संचालित है तथा प्रशासन पूरी सजगता के साथ कार्य कर रही है,साथ ही स्वास्थ्य कर्मी भी लगातार कार्यों को अंजाम दे रहे हैं |
इन कार्यों के संपादन में एंबुलेंस चालकों,कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है,संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बारह और वेंटिलेटर जिले में जल्द ही शुरू किए जाने वाले हैं| उन्होंने कहा कि संक्रमण पर नियंत्रण तब ही लगाया जा सकता है जब स्वास्थ्य कर्मी तत्परता और सावधानी बरतें,आपातकाल में संदिग्ध संक्रमित लोगों को 108 एंबुलेंस से ले जाना पड़ सकता है इसलिए वाहनों को नियमित सैनिटाइज करते रहना है वाहनों के सैनिटाइज करने के लिए हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन के प्रयोग करने की बात कही,साथ ही खुद को अलर्ट रखते हुए सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के साथ-साथ चालक और स्वास्थ्य कर्मी को सुरक्षा हेतु प्लास्टिक शेडेड वस्त्रो का प्रयोग करने के बारे में बताया उन्होंने कहा प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई वस्त्रों और ग्लव्स का प्रयोग करने के बाद उन्हें नष्ट कर दे. 108 एंबुलेंस और ममता वाहन के चालक को सेवा देने के उपरांत एहतियातन होटलों में रखा जाएगा इसकी व्यवस्था कर दी गई है,ताकि संक्रमितओं को अस्पताल या क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाने के बाद खुद को क्वारंटाइन करना जरूरी है ताकि इसकी रोकथाम हो सके|
मौके पर डीएफओ,सिविल सर्जन,नजारत उप समाहर्ता, 108 एंबुलेंस के चालक,वाहन के चालक और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे|