कोरोना वायरस का नया नाम है Covid 19, अब तक 45 हजार से ज्यादा संक्रमित
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization – WHO) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को आधिकारिक नाम दे दिया है. अब कोरोनावायरस को इसके नए नाम कोविड 19 (Covid 19) से जाना जाएगा. इससे अब तक 45 हजार से लोग ज्यादा संक्रमित हैं.
कोरोनावायरस (Coronavirus) को आखिरकार एक नाम मिल ही गया. अब कोरोनावायरस (Coronavirus) को कोविड 19 (Covid 19) नाम से जाना जाएगा. कोविड 19 कोरोनावायरस से अब तक दुनिया में 45,171 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 1,115 लोगों की मौत हो चुकी है. अब कोविड 19 (COVID 19) के नाम से ही यह जानलेवा वायरस करीब एक महीने और पूरी दुनिया को डराएगा.
कोविड 19 (COVID 19) कोरोनावायरस की वजह से सिर्फ चीन में ही 44,653 लोग बीमार हैं. जबकि, 1,113 लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड 19 (Covid 19) नाम विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization – WHO) ने दिया है. यहां CO का मतलब ‘कोरोना’, VI का मतलब Virus, D का मतलब ‘Disease’ और ’19’ साल 2019 के लिए, जब यह बीमारी पैदा हुई. WHO ने कहा है कि कोविड 19 (Covid 19) अभी थमा नहीं है. यह अभी और फैलेगा. मंगलवार को सिर्फ चीन में ही 108 लोगों की मौत हुई है. यह पहला दिन था जब 100 से ज्यादा मौतें एक दिन में हुईं.
चीन के संक्रामक बीमारियों के सबसे बड़े विशेषज्ञ झॉन्ग नैनशैन (Zhong Nanshan) ने कहा है कि कोविड 19 (Covid 19) कोरोनावायरस इस महीने और फैलेगा. यह अभी और जानलेवा होगा. झॉन्ग नैनशैन ने बताया कि खुशी की बात ये है कि अब कोविड 19 (Covid 19) की वजह से संक्रमण का दर कम हो रहा है. लेकिन अभी मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है. यह दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है.
झॉन्ग नैनशैन ने बताया कि कोविड 19 (Covid 19) की वजह से अब तक 45,171 लोग संक्रमित हुए. इनमें से 1,115 लोग मारे गए. अब तक 4,657 लोग बीमारी से उबर चुके हैं. यानी पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. जबकि, अब भी कई पश्चिमी देशों में अलग-अलग जगहों पर कोविड 19 (Covid 19) के मरीज सामने आ रहे हैं.
चीन के स्वास्थ्य विभाग की मानें तो कोविड 19 (Covid 19) की वजह से अब संक्रमण का दर हर हफ्ते करीब 2 फीसदी की दर से कम हो रहा है. अभी इसका इलाज दुनिया में उपलब्ध नहीं है, इसलिए कुछ दिन तक और शहरों को क्वारंटीन (Quarantine) रखा जाएगा. इसके अलावा जापान के योकोहामा तट पर डायमंड प्रिंसेस क्रूज शिप को रोक दिया गया है.