कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए बंगाल और हरियाणा की सरकार ने उठाये सक्त कदम ,
बंगाल-हरियाणा में स्कूल-काॅलेज बंद,
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल में सारे स्कूल, काॅलेज, यूनिवर्सिटी, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, जू और सभी पार्क को बंद कर दिया जायेगा. यह आदेश कल सोमवार से प्रभावी होगा. यह जानकारी बंगाल के चीफ सेक्रेटरी एचके द्विवेदी ने आज न्यूज एजेंसी एएनआई को दी.
उन्होंने आदेश दिया कि सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालय 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ काम करेंगे. साथ ही सभी प्रशासनिक मीटिंग वर्चुअली आयोजित किये जायेंगे.
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 8 हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं, जबकि दिल्ली में छह हजार से अधिक मामले सामने आये हैं. हरियाणा में भी बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने स्कूल-काॅलेजों को बंद कर दिया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्राॅन के 1,525 मामले सामने आये हैं. कैंब्रिज विश्वविद्यालय ने आशंका जतायी है कि भारत में तीसरी लहर आ चुकी है, वैसे भी एक्सपर्ट्स लगातार यह कह रहे थे कि देश में जनवरी से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे और फरवरी में यह पीक पर होगा.