कोनरा के आंगनबाड़ी केंद्र में सास – बहु – पति सम्मेलन का किया गया आयोजन
कोनरा के आंगनबाड़ी केंद्र में सास - बहु - पति सम्मेलन का किया गया आयोजन
- कोनरा के आंगनबाड़ी केंद्र में सास – बहु – पति सम्मेलन का किया गया आयोजन
बरही: शोएब अख्तर
हजारीबाग /बरही : कोनरा थाना मुहल्ला के आंगनबाड़ी केंद्र में परिवार नियोजन के उद्देश को लेकर एक सम्मेलन किया गया। इस सम्मेलन का आयोजन सहिया साथी निशी कुमारी के नेतृत्व एवं संचालन ब्लॉक ट्रेनर टीम(BTT) रीना वर्मा के द्वारा किया गया। सहिया साथी रीना वर्मा ने कार्यक्रम के संबंध में बताया इसका उद्देश्य परिवार नियोजन एवं विवाह संबंधी आयु को लेकर किया गया हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा इसमें परिवार नियोजन के दो तरीके अपनाएं जा सकते हैं पहला तरीका अस्थाई रूप से इसमें महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी है, और दूसरा तरीका अस्थाई रूप से जिसमें निरोध, ECP, अंतरा इंजेक्शन, कॉपर टी, PPIOU का प्रयोग करके परिवार नियोजन किया जा सकता है। आगे उन्होंने बताई लड़की का विवाह आयु सीमा पहले 18 वर्ष थी लेकिन अब यह 21 वर्ष हो गई है।
एक लड़की की शादी 21 वर्ष की आयु में करनी चाहिए और गर्भधारण शादी के 2 वर्ष बाद ही करनी चाहिए। उन्होंने गर्भनिरोधक उपायों के बारे में बताया। उन्होंने तिरंगा भोजन को अपनाने के लिए बताया तिरंगा भोजन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि तिरंगा में तीन कलर होता है ऑरेंज सफेद और हरा ऑरेंज खाने का मतलब उन्होंने बताया की ऑरेंज कलर का जो भी खाना हो जैसे संतरा, गाजर, सफेद कलर का जो भी खाना हो जैसे दूध, ठंडा, दही इत्यादि । हरे के बारे में बताया की हरी सब्जियां जो भी हो साग सब्जी इत्यादि का सेवन करना चाहिए। इन सभी खाने का सेवन से गर्भवती महिलाएं एवं गर्भावती बाद की महिलाओं में पौष्टिक आहार की कमी नहीं होती और वह कुपोषित भी नहीं होती।
इससे एनीमिया का भी खतरा नहीं होता। अध्यक्षता कर रही बीटीटी रीना वर्मा ने बताई के पुरुषों को भी अपने पत्नियों का ध्यान रखते हुए पुरुष नसबंदी करवानी चाहिए। जिस पुरुष की पत्नी कमजोर हो या एनीमिया से परेशान हो तो वह पुरुष नसबंदी कर परिवार नियोजन कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के अंत में लोगों के जागरूकता के लिए एक प्रतियोगिता किया गया जिसमें संचालन कर्ता द्वारा परिवार नियोजन संबंधी प्रश्न पूछे गए प्रश्नों का सही जवाब देने वाले लोगों को पुरस्कृत किया गया जिसमें नाजिया खातून थाना मोहल्ला, निशांत अंजुम थाना मोहल्ला, आशिया खातून बेराहिल, रबीना प्रवीण बीच मोहल्ला, शमा परवीन दरगाह मोहल्ला, आमना खातून दरगाह मोहल्ला, रानी देवी शादी मोहल्ला, रेहाना खातून थाना मोहल्ला को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोनरा उप मुखिया गजाला परवीन, सहयोग कर्ता अंजुम बानो, सुनीता वर्मा, साफिया खातून, इशरत खातून, तबस्सुम खातून, संयुक्ता सिन्हा, सेविका अनीता केशरी एवं सास – बहू – पती में रीना देवी, नजमुन्निसा, रेशमा खातून, जुबेर खान, शाहनवाज, आरजू बानो गुलअफशा परवीन, शाहनवाज अंसारी, मंसूर अली, बेबी खातून, आबरा खातून, आशियाना परवीन, उप मुखिया प्रतिनिधि सह उप मुखिया पति इजहार अंसारी के साथ कई ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।