Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसलाइव न्यूज़

कोडरमा से ब्लूस्टोन पत्थर बड़े स्तर पर होता सप्लाई,जाने कहा जाता है ब्लू स्टोन…..

कोडरमा से ब्लूस्टोन पत्थर बड़े स्तर पर होता सप्लाई,जाने कहा जाता है ब्लू स्टोन.....

कोडरमा से ब्लूस्टोन पत्थर बड़े स्तर पर होता सप्लाई,जाने कहा जाता है ब्लू स्टोन…..

रांची: ब्यूरो रिपोर्ट 

झारखंड/कोडरमा: थाना पुलिस को मिली सूचना के आधार पर उदय कुमार सिंह दुधीमाटी निवासी के घर से भारी मात्रा में ब्लूस्टोन बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार सूचना पर पुलिस उदय कुमार सिंह के घर छापेमारी करने पहुंची. वहां प्लास्टिक के बाल्टी में ब्लू स्टोन पत्थर बरामद किया गया. इस बाबत तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं. पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि जहांगीर अली, झरीटांड एवं रामजीत सरदार तथा अन्य व्यक्ति इस काम में संलिप्त हैं और लोकाई जंगल से अवैध उत्खनन कर ट्रक में लोड कर जयपुर एवं अन्य राज्यों में बिक्री करते हैं. पकड़े गए लोगों में उदय कुमार सिंह (52 वर्ष, पिता स्व रामप्रसाद सिंह, दुधीमाटी), जहांगीर अली (झरीटांड़) और रामजीत सरदार एवं अन्य व्यक्ति शामिल हैं. पुलिस अवर निरीक्षक सलीम लुगुन के बयान पर कोडरमा थाना में मामला (कांड संख्या 235/22) दर्ज किया गया है ।

यह भी जाने…..

अपको बता दे की यह ब्लीस्टोन का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है वालो देखने वाला कोई नही है ,यह कोडरमा से झारखंड के कई जिले में गुप्त रूप से कारोबारी अपने रिश्तेदारों के यह पर छुपा कर रखता है फिर पार्टी सेट होता है और स्टोन का रेट फाइनल होता है और फिर ब्लूस्टोन को बेचा जाता है ।

यह खेल कई वर्षो से चल रहा है जिला प्रशासन मौन है क्यों…..?

Related Articles

Back to top button