Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में बढ़ेंगी रेल सुविधायें, रेल मंत्री ने दिया आश्वासन

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में बढ़ेंगी रेल सुविधायें, रेल मंत्री ने दिया आश्वासन

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में बढ़ेंगी रेल सुविधायें, रेल मंत्री ने दिया आश्वासन

गिरिडीह : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी व कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव दिल्ली स्थित केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में रेल यात्री सुविधायें बढ़ाने और रेल परियोजनाओं से संबंधित कई मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस पर रेल मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस पर विचार कर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल सेवा बहाल की जाएगी। सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री ने भारत सरकार के रेल मंत्री से मिलकर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में यात्री सुविधायें बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने साप्ताहिक हावड़ा-गांधीधाम गर्भा एक्सप्रेस का ठहराव कोडरमा में शुरू करने और इसे सप्ताह में कम से कम 3 दिन संचालित करने का आग्रह किया है। इससे कोडरमा, गिरिडीह, हज़ारीबाग़ सहित छोटानागपुर के कई जिलों के वैसे लोगों को सुविधा होगी जो रोजी-रोजगार और कारोबार के लिए नियमित तौर पर गुजरात के विभिन्न शहरों के लिए आवागमन करते हैं। अन्नपूर्णा देवी ने दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस में कोरोना महामारी के पूर्व की भांति 3 अतिरिक्त कोच,जो गिरिडीह से मधुपुर जानेवाली सवारी गाड़ी में लगाये जाते थे, पुनः लगाने की मांग भी रखी। रेल मंत्री से विमर्श के क्रम में गिरिडीह जिले में नई रेल लाइन बिछाने के क्रम में जमीन एवं रास्ते से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

Related Articles

Back to top button