Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

केशरहिन्द व रैयती भूमि को लेकर डीजीएम से मिले विधायक —

बगैर मुआवजे का नहीं होगा काम - अमित कुमार यादव

संवाददाता बरकट्ठा :- रैयतों की समस्याओं को लेकर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव एनएचएआई के डीजीएम राजीव रंजन से मिले। जिसमें महत्वपूर्ण बंडासिंघा इचाक पीडब्लूडी चौक के पास अतिमहत्वपूर्ण पब्लिक अंडरपास का शीघ्र निर्माण कराने को लेकर डीजीएम के साथ बंडासिंघा चौक का अवलोकन किया गया। विधायक अमित कुमार यादव ने बंडासिंघा चौक पर अंडरपास, बरकट्ठा व परबत्ता रैयती व केशरहिन्द भूमि के प्रभावित रैयतों को मुआवजा समेत हनुमान मन्दिर का पुनर्मूल्यांकन का मामला रखा गया। मौके पर डीजीएम ने विधायक को आश्वस्त किया की अभी प्रोसेस में सारी बातें है जल्द ही घनी आबादी व महत्वपूर्ण सड़क के कारण लोकहित में अंडरपास का निर्माण होगा वहीं डीजीएम ने मुआवजा भुगतान के लिए लंबित बरकट्ठा के रैयती भूमि, केशरहिन्द भूमि व हनुमान मंदिर का अवलोकन किया है। जल्द ही सभी विषयों का समाधान होगा ज्ञात हो मुआवजा को लेकर बरकट्ठा सांसद प्रतिनिधि केदार साव, मुखिया बसन्त साव, समाजसेवी दर्शन सोनी, पंसस बिंदु सोनी, सुरेंद्र नायक ने केशरहिन्द परिवारों के लिए एक मांग पत्र डीजीएम एनएचएआई को सौपा

Related Articles

Back to top button