Breaking Newsउत्तर प्रदेशचुनावताजा खबरदेशराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

केन्द्रीय उपभोक्ता भन्डार की सामान्य निकाय बैठक सकुशल संपन्न

अध्यक्ष द्वारा भंडार के इतिहास विकास पर की गई विस्तृत चर्चा,,,

केन्द्रीय उपभोक्ता भन्डार की सामान्य निकाय बैठक सकुशल संपन्न

,,,अध्यक्ष द्वारा भंडार के इतिहास विकास पर की गई विस्तृत चर्चा,,,

,,,सचिव द्वारा बोर्ड के सामने रखे गये वार्षिक क्रिया कलाप,,,

यूपी: फतेहपुर शहर जीटी रोड स्थित केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भन्डार लिमिटेड कार्यालय में आज वार्षिक जिला सामान्य निकाय बैठक एडीसीओ जय सिंह पाल की देख-रेख में हुई,, बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष प्रतापभान सिंह द्वारा भंडार के इतिहास विकास पर विस्तृत ब्याख्या की गई, श्री सिंह ने बताया कि केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भन्डार लिमिटेड की स्थापना 1956 में की गई थी, जो आज तक लगातार विभिन्न उत्पादों को आमजनों तक उपलब्ध कराता चला आ रहा है, वर्तमान में कृषि क्षेत्र के उत्पाद को लेकर गतिशील है,

सचिव बनवारी लाल वार्षिक आय ब्यय प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि चालू वित्त वर्ष में समस्त ब्यय उपरांत 2.06 लाख का शुद्ध लाभ ब्यवसाय हुआ है ,, बैठक में उपाध्यक्ष हरी अवस्थी द्वारा बीज व कीटनाशक दवाओं की बिक्री को लेकर सुझाव दिये गये जिस पर डायरेक्टर प्रवीण कुमार सिंह द्वारा सहमति दी गई,, बैठक में दुर्गविजय सिंह, रामआसरे, योगेन्द्र सिंह, रवीन्द्र पाल सिंह,रजोल मिश्रा सहित डायरेक्टर उपस्थित रहे।

विजय त्रिवेदी फतेहपुर

Related Articles

Back to top button