केंद्र सरकार के नए कानून,पुराने हिट एंड रन कानून से पूरे तरीके से अलग है,दस साल की जेल और साथ ही साथ पांच सात लाख जुर्माना बिना सोचे समझे कानून थोप रही है मोदी सरकार- राजेश सिन्हा
हाई स्कूल मैदान में सैकड़ों की संख्या में जुटे ड्राइवर,इसके बाद श्री सिन्हा बस स्टेंड टैक्सी स्टैंड गए टैक्सी स्टैंड में हड़ताल कर रहे चालको का समर्थन किया,बस स्टेंड के चालको का समर्थन किया।
केंद्र सरकार के नए कानून,पुराने हिट एंड रन कानून से पूरे तरीके से अलग है,दस साल की जेल और साथ ही साथ पांच सात लाख जुर्माना बिना सोचे समझे कानून थोप रही है मोदी सरकार- राजेश सिन्हा
हाई स्कूल मैदान में सैकड़ों की संख्या में जुटे ड्राइवर,इसके बाद श्री सिन्हा बस स्टेंड टैक्सी स्टैंड गए टैक्सी स्टैंड में हड़ताल कर रहे चालको का समर्थन किया,बस स्टेंड के चालको का समर्थन किया।
गिरिडीह, मनोज कुमार
गिरीडीह: चालक के विरुद्ध केंद्र सरकार ने काला कानून बनाया है,इस काले कानून का *मोटर कामगार यूनियन* विरोध करता है,आज गिरिडीह बस ड्राइवर यूनियन और टैक्सी यूनियन ने भी हड़ताल का समर्थन किया था,मोटर कामगार यूनियन भी इस जनविरोधी आंदोलन में चालक के साथ खड़ा है। गिरिडीह में लगभग हजारों की संख्या में छोटे बड़े गाड़ियां भी चलती है,जैसे बस, ट्रक,हाईवा,ऑटो,टैक्सी, ओमनी टोटो,ट्रेक्टर आदि छोटी बड़ी गाड़ियां भी चलती है,ड्राइवर अब के नए
हिट और रन कानून में पहले चालक को जमानत मिलता था अब केंद्र सरकार ने सीधा दस साल के लिए जेल और *5 से सात* लाख जुर्माना भी है कर दिया है,जिससे देश भर में हड़ताल चल रहा है।
माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि *केंद्र सरकार को प्रत्येक राज्य सरकार से बात कर के जिसका दुर्घटना होता है उसके लिए ठोस उपाय करना था।* सिन्हा ने उपाय भी बताया है जैसे *आसमानी बिजली गिरने से मौत होती है जैसे,हाथी के द्वारा मौत होने पर राज्य सरकार चार लाख देती है,जबकि सड़क दुर्घटना में केवल एक लाख देती है,इस एक लाख को राज्य सरकार चार लाख करें और साथ ही साथ 6 लाख केंद्र सरकार दें,* उसके बाद इंसोरेंस सेक्टर को टाईट करें तो दुर्घटना जिनका हुआ उसका परिवार को भी दस लाख दिया जा सकता है,किंतु चालक को दस साल जेल डालने और पांच सात लाख रुपए जुर्माना से करोड़ो ड्राइवर परेशान है,ड्राइवर के परिवार परेशान है,बहुत कम कमाते है ड्राइवर 24 घंटे मेहनत करते है ड्राइवर इस बात को ध्यान देना चाहिए था।
मौके पर टोटो यूनियन के सभी अधिकारी अध्यक्ष नबाब, कैफ़ी,समीर,भीमनाथ, गोलू गुप्ता,सज्जाद,सोनू, रवि,फहीम,इरफान,हसनैन,
महताब आदि दर्जनों ड्राइवर मौजूद थे,सिन्हा ने कहा कि पूरे जिले के ड्राइवर,मजदूर गरीब एक हो जाय,सिर्फ लाइन लगाकर वोट दीजियेगा तो नेता जी यही हाल करेंगे इसलिए लाल झंडा के यूनियन मोटर कामगार में जुड़े रहिए।